ETV Bharat / state

बर्खास्त PTI टीचरों पर हुआ लाठीचार्ज तो बोले सुरजेवाला, इन्हें 'लाठी' नहीं 'रोटी' दीजिए - randeep surjewala news

रणदीप सुरजेवाला ने पुलिस द्वारा पीटीआई टीचरों पर लाठीचार्ज के मामले में खट्टर सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि पीटीआई अध्यापकों को 'लाठी' नहीं 'रोटी' दीजिए!

रणदीप सुरजेवाला
रणदीप सुरजेवाला
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 10:34 PM IST

जींद: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने जींद में बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों पर लाठीचार्ज को लेकर खट्टर सरकार पर हमला बोला है. रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट के माध्यम से 2 अलग-अलग वीडियो शेयर किए.

  • सत्ता में आए थे युवाओं को रोज़गार का वादा कर,
    सत्ता आते ही रोटी छीनी,
    रोज़गार छीना,
    अब ज़िंदगी छीन रहे हैं।

    PTI बेटियों पर भी बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज।

    खट्टर-दुष्यंत चौटाला की जोड़ी को इस विश्वासघात के लिए हरियाणावासी कभी माफ़ नही करेंगे। pic.twitter.com/zwQl53NviF

    — Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) July 31, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सुरजेवाला ने ट्वीट कर लिखा कि तानाशाह खट्टर सरकार, पीटीआई अध्यापकों को 'लाठी' नहीं 'रोटी' दीजिए! सत्ता में आए थे युवाओं को रोजगार का वादा कर, सत्ता आते ही रोटी छीनी, रोजगार छीना, अब जिंदगी छीन रहे हैं.

उन्होंने अगले ही ट्वीट में लिखा कि पीटीआई बेटियों पर भी बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज, खट्टर-दुष्यंत चौटाला की जोड़ी को इस विश्वासघात के लिए हरियाणावासी कभी माफ नहीं करेंगे.

  • तानाशाह खट्टर सरकार,

    PTI अध्यापकों को लाठी नही, रोटी दीजिए। pic.twitter.com/iMG6yJjgGl

    — Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) July 31, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हाथापाई करने पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

गौरतलब है कि बहाली की मांग को लेकर पीटीआई टीचर लंबे समय से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. शुक्रवार को जींद में शिक्षकों के समर्थन में खाप प्रतिनिधि रंगीराम ने आत्मदाह करने की कोशिश की. पुलिस ने उनको पकड़ लिया. वहीं पीटीआई अध्यापकों ने इसका विरोध करते हुए पुलिस से हाथापाई शुरू कर दी. इस पर पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी.

शिक्षकों का आरोप है कि शांति से धरना चल रहा था. पुलिस ने जानबूझकर उन पर लाठीचार्ज करते हुए सभी को पीटा है. महिला शिक्षक ने कहा कि हम हमारा हक लेकर रहेंगे, चाहे हमें सरकार गिरानी पड़े. उनका कहना है कि वो अपना हक मांग रहे हैं, भीख नहीं. साथ ही पुलिस पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस ने जानबूझकर उनके साथ बदतमीजी की है.

गौरतलब है कि हरियाणा में हुड्डा शासन में हुई 1983 पीटीआई अध्यापकों की भर्ती को सुप्रीम कोर्ट ने गलत साबित कर दिया था. जिसके बाद हरियाणा की मौजूदा सरकार ने इन पीटीआई अध्यापकों को बाहर का रास्ता दिखा दिया. उसके बाद से ये 1983 पीटीआई अध्यापक बहाली की मांग कर रहे हैं, जिन्हें विभिन्न संगठनों का समर्थन भी मिल रहा है.

ये भी पढ़ें- पीटीआई के समर्थन में आत्मदाह की कोशिश, हाथापाई करने पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

जींद: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने जींद में बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों पर लाठीचार्ज को लेकर खट्टर सरकार पर हमला बोला है. रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट के माध्यम से 2 अलग-अलग वीडियो शेयर किए.

  • सत्ता में आए थे युवाओं को रोज़गार का वादा कर,
    सत्ता आते ही रोटी छीनी,
    रोज़गार छीना,
    अब ज़िंदगी छीन रहे हैं।

    PTI बेटियों पर भी बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज।

    खट्टर-दुष्यंत चौटाला की जोड़ी को इस विश्वासघात के लिए हरियाणावासी कभी माफ़ नही करेंगे। pic.twitter.com/zwQl53NviF

    — Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) July 31, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सुरजेवाला ने ट्वीट कर लिखा कि तानाशाह खट्टर सरकार, पीटीआई अध्यापकों को 'लाठी' नहीं 'रोटी' दीजिए! सत्ता में आए थे युवाओं को रोजगार का वादा कर, सत्ता आते ही रोटी छीनी, रोजगार छीना, अब जिंदगी छीन रहे हैं.

उन्होंने अगले ही ट्वीट में लिखा कि पीटीआई बेटियों पर भी बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज, खट्टर-दुष्यंत चौटाला की जोड़ी को इस विश्वासघात के लिए हरियाणावासी कभी माफ नहीं करेंगे.

  • तानाशाह खट्टर सरकार,

    PTI अध्यापकों को लाठी नही, रोटी दीजिए। pic.twitter.com/iMG6yJjgGl

    — Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) July 31, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हाथापाई करने पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

गौरतलब है कि बहाली की मांग को लेकर पीटीआई टीचर लंबे समय से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. शुक्रवार को जींद में शिक्षकों के समर्थन में खाप प्रतिनिधि रंगीराम ने आत्मदाह करने की कोशिश की. पुलिस ने उनको पकड़ लिया. वहीं पीटीआई अध्यापकों ने इसका विरोध करते हुए पुलिस से हाथापाई शुरू कर दी. इस पर पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी.

शिक्षकों का आरोप है कि शांति से धरना चल रहा था. पुलिस ने जानबूझकर उन पर लाठीचार्ज करते हुए सभी को पीटा है. महिला शिक्षक ने कहा कि हम हमारा हक लेकर रहेंगे, चाहे हमें सरकार गिरानी पड़े. उनका कहना है कि वो अपना हक मांग रहे हैं, भीख नहीं. साथ ही पुलिस पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस ने जानबूझकर उनके साथ बदतमीजी की है.

गौरतलब है कि हरियाणा में हुड्डा शासन में हुई 1983 पीटीआई अध्यापकों की भर्ती को सुप्रीम कोर्ट ने गलत साबित कर दिया था. जिसके बाद हरियाणा की मौजूदा सरकार ने इन पीटीआई अध्यापकों को बाहर का रास्ता दिखा दिया. उसके बाद से ये 1983 पीटीआई अध्यापक बहाली की मांग कर रहे हैं, जिन्हें विभिन्न संगठनों का समर्थन भी मिल रहा है.

ये भी पढ़ें- पीटीआई के समर्थन में आत्मदाह की कोशिश, हाथापाई करने पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.