जींद: पिछले कई महीनों से जींद के जुलाना और उसके आस-पास के इलाके में एक माचिस कंपनी के ट्रेड मार्क का प्रयोग कर नकली माचिस धड़ल्ले से बेची जा रही थी. जींद की एक एजेंसी ने इसकी शिकायत कंपनी को और कोर्ट में की थी. जिसके बाद शिकायत पर दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में सुनवाई हुई और कोर्ट के आदेश पर जांच और रेड के लिए एक कमीशन नियुक्त किया गया. जिसके बाद शनिवार को जुलाना की दुकान पर रेड मारी गई. जहां मौके पर 44 बॉक्स मिले. जिसकी रिपोर्ट अब तीस हजारी कोर्ट में दी जाएगी.
काफी दिनों से मिल रही थी शिकायत
जींद जिले में कंपनी की एजेंसी मालिक ने बताया कि उन्हें शिकायत मिल रही थी कि हमारी कम्पनी के ट्रेड मार्क की नकली माचिस बाजार में बेची जा रही है. जिसके बाद उसने इस मामले की शिकायत कोर्ट में की थी और अब इस पर कार्रवाई की जा रही है.