जींद: जिले में चालान से बचने के लिए एक बाइक सवार द्वारा पुलिसकर्मी को सीधे टक्कर मारने का मामला सामने आया है. जींद सामान्य बस स्टैंड के पास ट्रैफिक पुलिसकर्मी वाहनों को चेक कर रहे थे. तभी पुलिसकर्मी ने एक बाइक सवार को रोकने की कोशिश की. उसने रुकने की बजाय पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया.
पुलिसकर्मी को मारी बाइक सवार ने टक्कर
इस हादसे में सोनू नाम के पुलिसकर्मी को गंभीर चोट आई है. जिसको प्राथमिक जांच के बाद रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है. पुलिसकर्मी की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिसकर्मी सोनू के सिर में काफी चोट आई है.
मौके पर मौजूद एक अन्य पुलिसकर्मी ने बताया कि हम वाहनों को चेक कर रहे थे. कुछ पुलिसकर्मी एक साइड खड़े थे वहीं कुछ पुलिसकर्मी दूसरी ओर खड़े थे. इसी दौरान ये हादसा हुआ.
डिवाइडर से टकराया सोनू का सिर
कुछ बच्चे बाइक पर आ रहे थे, जो काफी स्पीड में आ रहे थे. जब घायल पुलिसकर्मी सोनू ने उनको रुकवाने की कोशिश की तो बच्चों ने सीधी टक्कर मार दी. जिसके बाद पुलिसकर्मी का सिर पास के डिवाइडर से टकरा गया. जिसको इलाज के लिए रोहतक रेफर कर दिया है.
ये भी पढे़ंः हरियाणा में अब स्मार्ट क्लास में पढ़ेंगे 12वीं कक्षा के बच्चे- शिक्षा मंत्री
सीसीटीवी खंगालने में लगी पुलिस
सूचना पाकर ट्रैफिक पुलिस के एसएचओ चरणजीत सिंह भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने पूरी टीम के साथ पास लगे CCTV कैमरों को खंगालने की कोशिश की और आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी को काफी चोट आई है. जिसका इलाज चल रहा है. पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी.