जींद: जिले के नागरिक अस्पताल में दाखिल होने के लिए मरीजों को कंबल अपने साथ लेकर आना पड़ रहा है. सिविल अस्पताल में मरीजों को कंबल नहीं मिल पा रहे हैं. नियमानुसार अस्पताल में दाखिल होने वाले हर मरीज को कंबल मुहैया कराए जाने की स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी है.
जींद में 200 बेड के नागरिक अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड से जो मरीज रोहतक पीजीआई में रेफर होते हैं, उनके लिए एम्बुलेंस तक में अस्पताल कंबल मुहैया नहीं करवा पा रहा है.
नागरिक अस्पताल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक घायल मरीज कंबल के लिए गिड़गिड़ा रहा है. आखिर में जब कर्मचारियों ने कंबल ना देने के लिए साफ मना कर देता है, तब मरीज भगवान भरोसे होने का हवाला देकर लेट गया.
नागरिक अस्पताल की एम्बुलेंस में नहीं मिला कंबल
सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि अस्पताल में दाखिल होने वाले काफी मरीज ऐसे होते हैं. जो दूर गांव से आते हैं या फिर अचानक हुए सड़क हादसे के कारण आते हैं, जिनके लिए दाखिल होने के बाद एकदम से घर से कंबल ला पाना काफी मुश्किल होता है, लेकिन मरीजों को ठंड में रास्ता काटने के लिए एम्बुलेंस में कंबल भी नहीं मिल पा रहे हैं.
ये भी पढ़िए: हरियाणा बजट 2020: जानिए सरकार से क्या है सिरसा की जनता की उम्मीदें ?
ठंड से परेशान मरीज
यदि कोई मरीज या उसके साथ आए व्यक्ति घर से कंबल न ला पाएं तो फिर उनके लिए ठंड में रात काटना कितना मुश्किल है? इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. इससे पहले भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था, तब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना था कि हमने स्टोर में रखे कंबल मरीजों को मुहैया करवाए हैं. कंबल की शॉर्टेज है. कुछ हमारे पास थे जो मरीजों को दे दिए गए है और नए कंबल भी परचेज करने के ऑर्डर दे दिए हैं.