ETV Bharat / state

जींद नागरिक अस्पताल की लापरवाही, एम्बुलेंस में मरीज को कंबल देने से किया मना

author img

By

Published : Feb 18, 2020, 7:46 AM IST

जींद नागरिक अस्पताल की सुविधाएं एक बार से सवालों के घेरे में हैं. जींद के नागरिक अस्पताल में एक घायल मरीज ने एम्बुलेंस में कंबल मांगा तो उससे मना कर दिया गया. इतनी ठंड में एम्बुलेंस में बिना कंबल मरीज की हालत और खराब हो सकती थी.

patient in jind civil hospital
patient in jind civil hospital

जींद: जिले के नागरिक अस्पताल में दाखिल होने के लिए मरीजों को कंबल अपने साथ लेकर आना पड़ रहा है. सिविल अस्पताल में मरीजों को कंबल नहीं मिल पा रहे हैं. नियमानुसार अस्पताल में दाखिल होने वाले हर मरीज को कंबल मुहैया कराए जाने की स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी है.

जींद में 200 बेड के नागरिक अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड से जो मरीज रोहतक पीजीआई में रेफर होते हैं, उनके लिए एम्बुलेंस तक में अस्पताल कंबल मुहैया नहीं करवा पा रहा है.

जींद नागरिक अस्पताल की लापरवाही, देखें वीडियो

नागरिक अस्पताल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक घायल मरीज कंबल के लिए गिड़गिड़ा रहा है. आखिर में जब कर्मचारियों ने कंबल ना देने के लिए साफ मना कर देता है, तब मरीज भगवान भरोसे होने का हवाला देकर लेट गया.

नागरिक अस्पताल की एम्बुलेंस में नहीं मिला कंबल

सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि अस्पताल में दाखिल होने वाले काफी मरीज ऐसे होते हैं. जो दूर गांव से आते हैं या फिर अचानक हुए सड़क हादसे के कारण आते हैं, जिनके लिए दाखिल होने के बाद एकदम से घर से कंबल ला पाना काफी मुश्किल होता है, लेकिन मरीजों को ठंड में रास्ता काटने के लिए एम्बुलेंस में कंबल भी नहीं मिल पा रहे हैं.

ये भी पढ़िए: हरियाणा बजट 2020: जानिए सरकार से क्या है सिरसा की जनता की उम्मीदें ?

ठंड से परेशान मरीज

यदि कोई मरीज या उसके साथ आए व्यक्ति घर से कंबल न ला पाएं तो फिर उनके लिए ठंड में रात काटना कितना मुश्किल है? इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. इससे पहले भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था, तब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना था कि हमने स्टोर में रखे कंबल मरीजों को मुहैया करवाए हैं. कंबल की शॉर्टेज है. कुछ हमारे पास थे जो मरीजों को दे दिए गए है और नए कंबल भी परचेज करने के ऑर्डर दे दिए हैं.

जींद: जिले के नागरिक अस्पताल में दाखिल होने के लिए मरीजों को कंबल अपने साथ लेकर आना पड़ रहा है. सिविल अस्पताल में मरीजों को कंबल नहीं मिल पा रहे हैं. नियमानुसार अस्पताल में दाखिल होने वाले हर मरीज को कंबल मुहैया कराए जाने की स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी है.

जींद में 200 बेड के नागरिक अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड से जो मरीज रोहतक पीजीआई में रेफर होते हैं, उनके लिए एम्बुलेंस तक में अस्पताल कंबल मुहैया नहीं करवा पा रहा है.

जींद नागरिक अस्पताल की लापरवाही, देखें वीडियो

नागरिक अस्पताल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक घायल मरीज कंबल के लिए गिड़गिड़ा रहा है. आखिर में जब कर्मचारियों ने कंबल ना देने के लिए साफ मना कर देता है, तब मरीज भगवान भरोसे होने का हवाला देकर लेट गया.

नागरिक अस्पताल की एम्बुलेंस में नहीं मिला कंबल

सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि अस्पताल में दाखिल होने वाले काफी मरीज ऐसे होते हैं. जो दूर गांव से आते हैं या फिर अचानक हुए सड़क हादसे के कारण आते हैं, जिनके लिए दाखिल होने के बाद एकदम से घर से कंबल ला पाना काफी मुश्किल होता है, लेकिन मरीजों को ठंड में रास्ता काटने के लिए एम्बुलेंस में कंबल भी नहीं मिल पा रहे हैं.

ये भी पढ़िए: हरियाणा बजट 2020: जानिए सरकार से क्या है सिरसा की जनता की उम्मीदें ?

ठंड से परेशान मरीज

यदि कोई मरीज या उसके साथ आए व्यक्ति घर से कंबल न ला पाएं तो फिर उनके लिए ठंड में रात काटना कितना मुश्किल है? इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. इससे पहले भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था, तब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना था कि हमने स्टोर में रखे कंबल मरीजों को मुहैया करवाए हैं. कंबल की शॉर्टेज है. कुछ हमारे पास थे जो मरीजों को दे दिए गए है और नए कंबल भी परचेज करने के ऑर्डर दे दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.