जींद: जिले में कोरोना का एक और मामला सामने आया है. मुंबई ठाणे में कोरियर बॉय का काम करने वाला जिले के शाहपुर गांव का निवासी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. युवक अपनी बहन और गांव के ही दो अन्य युवकों के साथ बाइकों पर सवार होकर 1500 किलोमीटर लंबा सफर तय कर जींद पहुंचा था.
गांव में जाने से पहले चारों ने सामान्य अस्पताल में सैंपलिंग करवाई थी. जिसमें से अभी तक एक युवक की रिपोर्ट मिली है, जो पॉजिटिव है. युवक को पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है. जबकि उसकी बहन और दो अन्य युवकों की रिपोर्ट आना बाकी है.
युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव शाहपुर पहुंची और युवकों के लगभग डेढ़ दर्जन परिजनों और आसपास के लोगों के सैंपल लिए हैं. इसके साथ ही गांव को केंटोनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया गया है. शाहपुर निवासी 18 वर्षीय युवक ठाणे मुंबई में अपनी 25 वर्षीय बहन के साथ रह रहा था. युवक वहां पर कोरियर कंपनी में कार्य करता था जबकि उसकी बहन घरों में साफ-सफाई का काम करती थी.
ये भी जानें-कैथल में रेडक्रॉस सोसाइटी ने लॉकडाउन को लेकर चलाया जागरूकता अभियान
इसके अलावा गांव के दो और युवक थाने में रहते थे जिनके साथ वह 8 मई को दो बाइकों पर सवार होकर ठाणे से लिए जींद के लिए निकले थे 11 मई को चारों लोग जींद पहुंचे थे. जिन्होंने सामान्य अस्पताल पहुंचकर अपनी सैंपल दिए, जिसके बाद चारों गांव के लिए रवाना हो गए. हालांकि, चारों ने एहतियात के तौर पर करोना के संक्रमण के चलते अपनी सैंपलिंग करवाई थी. इनके सैंपल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज करनाल में भेजे गए थे.
इनमें से इस युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि उसकी बहन समेत तीन अन्य की रिपोर्ट का विभाग को इंतजार है. वहीं युवक ने बताया कि सफर के दौरान वो अहमदाबाद के निकट पेट्रोल पंप पर और राजस्थान के एक कस्बे में रुके थे. अब जिले में करोना पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है, जिसमें दो पॉजिटिव युवक ठीक हो कर घर लौट चुके हैं. जबकि 16 करोना के एक्टिव मरीज हैं.