जींद: जिला जेल में दुष्कर्म के जुर्म में उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी से कुकर्म का मामला सामने आया है. कैदी ने कुकर्म की शिकायत जेल अधिकारियों को दी, लेकिन उन्होंने उसे गंभीरता से नहीं लिया. जब जेल में जज निरीक्षण के लिए पहुंचे तो कैदी ने उनके समक्ष उसके साथ कुकर्म होने की बात कही.
जज के संज्ञान के बाद जेल प्रशासन ने उसकी शिकायत एसएसपी कार्यालय में भेजी और उसके बयान के आधार पर अज्ञात बंदी के खिलाफ कुकर्म का मामला दर्ज किया है. डीआइजी ने इस मामले की जांच डीएसपी साधुराम को सौंपी है.
बता दें कि दुष्कर्म के जुर्म में उम्रकैद की सजा काट रहे एक कैदी ने शिकायत में बताया कि वो आठ साल से जेल में सजा काट रहा है. जेल प्रशासन ने उसकी ड्यूटी पुरानी जेल की मैस में लगाई हुई है. 26 सितंबर को सुबह वो मैस में था. इसी दौरान एक बंदी वहां आया और उसके साथ कुकर्म किया. उसी दिन जेल अधिकारियों को इसके बारे में उसने अवगत करवाया, लेकिन उनकी शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया गया.
ये भी पढ़िए: पलवल में नाबालिग लड़की का घर से अपहरण कर किया गैंगरेप
पिछले दिनों ही जज कैदियों की समस्या को सुनने के लिए जेल में पहुंचे. जहां पर कैदी ने उसके साथ हुई कुकर्म की घटना के बारे में जानकारी दी. जेल प्रशासन के इस रवैये पर जज ने नाराजगी जताई और कैदी की शिकायत पर मामला दर्ज करवाने के आदेश दिए. इसके बाद जेल प्रशासन हरकत में आया और मामला दर्ज करवाया गया.