जींद: सिविल हास्पिटल में अपने सीरियस बच्चे का इलाज कराने आए पिता को डॉक्टर द्वारा थप्पड़ मारने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. जींंद के सरकारी अस्पताल में बीमार बच्चे के पिता को थप्पड़ मारने का मामला सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया. जैसे ही ये मामला गृह मंत्री अनिल विज तक पहुंचा उन्होंने तुरंत DG हेल्थ को डॉक्टर को सस्पेंड करने के आदेश दिए.
मुख्यमंत्री के संज्ञान में जाएगा मामला
इस मामले में जींद के विधायक कृष्ण मिड्ढा का कहना है कि ये मामला मुख्यमंत्री से संज्ञान में लाया जाएगा और जो भी सख्त से सख्त कार्रवाई होगी डॉक्टर के खिलाफ की जाएगी.
थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल
बतां दे कि जींद का एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें एक चिकित्सक डॉ. रामस्नेह खर्ब ने एक युवक को थप्पड़ जड़ दिया. ये पिता अपने बच्चे के इलाज के लिए अस्पताल आया था. गुरुवार को पिता बीमार बच्चे को इमरजेंसी वार्ड में लेकर आया था. वार्ड में तैनात चिकित्सक डॉ. रामस्नेह खर्ब ने बच्चे को शिशु रोग विशेषज्ञ के पास ले जाने के लिए कहा, अस्पताल में रात को शिशु रोग विशेषज्ञ के नहीं होने के कारण बीमार बच्चे का पिता कभी इमरजेंसी वार्ड तो कभी एसएनसीयू के बीच भटकता रहा था.
ये भी पढे़ं:- बच्चे के इलाज के लिए मिन्नत करने पर थप्पड़ मारने वाला डॉक्टर सस्पेंड, विज ने दिए कार्रवाई के आदेश
प्राथमिक उपचार के लिए कर रहा था मिन्नत
इसी दौरान इमरजेंसी वार्ड में बच्चे को नेबुलाइजर दिया गया और उसे रेफर किया जाने लगा. इस पर बीमार बच्चे के पिता ने इमरजेंसी वार्ड में तैनात चिकित्सक रामस्नेह खर्ब से कहा कि वो मुश्किल से 15 किलोमीटर चलकर सिविल अस्पताल पहुंचा है. उसका बच्चा बहुत बीमार है उसे कम से कम ढंग से प्राथमिक उपचार दिए जाए. पिता अपने बच्चे के उपचार के लिए डॉक्टर से मिन्नत करने लगा.
चिकित्सक ने बच्चे के पिता को जड़ा थप्पड़
बीमार बच्चे का पिता ने डॉ. खर्ब से आन काल ड्यूटी शिशु रोग विशेषज्ञ को बुलाने को कहा कि तो डॉ. खर्ब जवाब देते हैं कि दोनों शिशु रोग विशेषज्ञों को कॉल कर ली है, कोई भी कॉल एटेंड नहीं कर रहा. इस पर बीमार बच्चे का पिता डॉ. खर्ब से शिशु रोग विशेषज्ञ का नाम पूछता है तो डॉ. खर्ब आपा खोते हुए कहते हैं कि तुम डीसी नहीं हो. और उसे थप्पड़ जड़ देता है.