जींद: चुनावों के मद्देनजर हरियाणा में नेताओं का एक पार्टी से दूसरी पार्टी में जाना या नेताओं का एक-दूसरे को समर्थन देने का सिलसिला जारी है. लोकसभा चुनाव में निर्दलीय विधायक जय प्रकाश पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के समर्थन में आ गए हैं.
जींद के टाउन हॉल में जनसभा को संबोधित करते हुए जयप्रकाश ने हुड्डा के समर्थन का ऐलान किया. इस दौरान मंच पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित कांग्रेस के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे. इससे पहले जयप्रकाश ने जींद उपचुनाव में रणदीप सिंह सुरजेवाला को समर्थन दिया था.
इस दौरान जयप्रकाश काफी तीखे तेवर में नजर आए. मीडिया से बातचीत करते समय सरकार को खुला चैलेंज देते हुए जय प्रकाश ने कहा कि 7 दिन में बीजेपी जवाब दे कि हरियाणा की जनता के लिए सरकार ने क्या किया है? भूपेंद्र हुड्डा के मुकाबले में अगर कुछ भी काम किया हो तो मैं राजनीति छोड़ दूंंगा.
ये भी पढ़ें:-कांग्रेस का अस्तित्व खत्म होने की कगार पर है- बीजेपी प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह
जय प्रकाश ने 2014 विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़ दी थी. हरियाणा के कलायत विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरे थे.