ETV Bharat / state

23 फरवरी को आयोजित होगी मैराथन, 50 से ज्यादा बड़ी हस्तियों को बनाया ब्रांड एंबेस्डर - chiefminister

23 फरवरी को आयोजित होने वाली मैराथन को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हरी झण्डी दिखाएंगे. युवाओं को नशे से दुर रहने एंव स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से किया जा रहा है मैराथन का आयोजन.

पुलिस महानिदेशक एंव मुख्यमंत्री के मुख्य अधिकारी ओ.पी. सिंह
author img

By

Published : Feb 16, 2019, 5:48 PM IST

जींद: जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाली मैराथन को प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे, जिसको सफल बनाने के लिए आज जिला मुख्यालय के लघु सचिवालय परिसर में अर्जुन अवार्डी ओमप्रकाश सहित 50 लोगों को ब्रांड अंबेस्डर बनाया गया है जो कि मैराथन को सफल बनाने के लिए कार्य करेंगे.

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एंव मुख्यमंत्री के विशेष अधिकारी ओपी सिंह ने बताया कि इस मैराथन का उद्देश्य है कि लोग नशे एंव खराब आदतों से दूर रह कर अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. उन्होंने कहा कि मैराथन दौड़ व्यक्ति के अंदर उत्साह एवं आत्म विश्वास जगाने का शानदार माध्यम है, इस तरह के कार्यक्रमों में बढ़-चढकर भाग लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह मैराथन दौड़ 5, 11, 21, 42 किलोमीटर चार श्रेणियों में आयोजित करवाई जायेगी. विजेताओं को पांच लाख रूपये की राशि ईनाम में दी जाएगी. मैराथन दौड़ को लेकर पुलिस विभाग द्वारा रूट भी तैयार कर लिये गये हैं.

undefined
23 फरवरी को आयोजित होगी मैराथन
undefined

5 किलोमीटर की मैराथन दौड़ स्थानीय एकलव्य स्टेडियम से शुरू होगी जो शहर से होती हुई वापिस एकलव्य स्टेडियम में समाप्त होगी. मैराथन दौड़ एकलव्य स्टेडियम से शुरू हो कर सर्वोदय हस्पताल, पिण्डारा, निर्जन होती हुई स्टेडियम में पहुंचेगी. 21 किलोमीटर लम्बाई की मैराथन दौड़ स्टेडियम से शुरू हो कर सफीदों रोड़ निर्जन, मनोहरपूर, बरसाना मोड़, दालमवाला, बोहतवाल, खोंखरी, हैबतपूर तथा जिम खाना क्लब होती हुर्ई स्टेडियम पहुंचेगी. 42 किलोमीटर लम्बाई की मैराथन दौड़ एकलव्य स्टेडियम से शुरू होगी, जो सफीदों रोड़, निर्जन, मनोहरपूर, खेड़़ी तलोड़ा, ढ़ाढ़रथ, मोहम्मद खेड़ा, माण्डी, दिल्लूवाला, दालमवाला, हैबतपूर होती हुई स्टेडियम में समाप्त होगी.

मैराथन की ब्रांड अंबेसडर बनाई गई बड़ी हस्तियां:

  • बास्केटबॉल खेल में अजुर्न अवार्डी ओमप्रकाश ढुल
  • कुश्ती में इंटरनेशनल खिलाड़ी मीनाक्षी व नीशु बेरवाल
  • सर्कल कब्ड्डी में इंटरनेशनल खिलाड़ी दयारानी
  • कुश्ती में वल्र्ड चेंम्पियन नीशा
  • कॉमनवेल्थ खेलों में सिलवर पदक विजेता सतीश कुमार
  • एथलेटिक्स जुगमेन्द्र, कुश्ती एशियन चेंम्पियनशिप में रजत पदक विजेता हरदीप सिंह
  • मैराथन एथलेटिक्स में पदक विजेता रीनु को ब्रांड अंबेसडर बनाया गया
  • वरिष्ठ पत्रकार व अग्रवाल समाज के प्रदेश अध्यक्ष डा.राजकुमार गोयल
  • दैनिक जगत क्रान्ति के सह संपादक अजय भाटिया
undefined

साथ ही विजेन्द्र कुमार को लेखनी के माध्यम से जींद मैराथन का संदेश जन जन तक पहुंचाने की जिम्मेवारी के लिए ब्रांड अंबेसडर बनाया गया है. इसके अलावा भी विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पहचान रखने वाले लोगों को भी ब्रांड अंबेसडर की सूची में शामिल किया गया हैं.

जींद: जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाली मैराथन को प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे, जिसको सफल बनाने के लिए आज जिला मुख्यालय के लघु सचिवालय परिसर में अर्जुन अवार्डी ओमप्रकाश सहित 50 लोगों को ब्रांड अंबेस्डर बनाया गया है जो कि मैराथन को सफल बनाने के लिए कार्य करेंगे.

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एंव मुख्यमंत्री के विशेष अधिकारी ओपी सिंह ने बताया कि इस मैराथन का उद्देश्य है कि लोग नशे एंव खराब आदतों से दूर रह कर अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. उन्होंने कहा कि मैराथन दौड़ व्यक्ति के अंदर उत्साह एवं आत्म विश्वास जगाने का शानदार माध्यम है, इस तरह के कार्यक्रमों में बढ़-चढकर भाग लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह मैराथन दौड़ 5, 11, 21, 42 किलोमीटर चार श्रेणियों में आयोजित करवाई जायेगी. विजेताओं को पांच लाख रूपये की राशि ईनाम में दी जाएगी. मैराथन दौड़ को लेकर पुलिस विभाग द्वारा रूट भी तैयार कर लिये गये हैं.

undefined
23 फरवरी को आयोजित होगी मैराथन
undefined

5 किलोमीटर की मैराथन दौड़ स्थानीय एकलव्य स्टेडियम से शुरू होगी जो शहर से होती हुई वापिस एकलव्य स्टेडियम में समाप्त होगी. मैराथन दौड़ एकलव्य स्टेडियम से शुरू हो कर सर्वोदय हस्पताल, पिण्डारा, निर्जन होती हुई स्टेडियम में पहुंचेगी. 21 किलोमीटर लम्बाई की मैराथन दौड़ स्टेडियम से शुरू हो कर सफीदों रोड़ निर्जन, मनोहरपूर, बरसाना मोड़, दालमवाला, बोहतवाल, खोंखरी, हैबतपूर तथा जिम खाना क्लब होती हुर्ई स्टेडियम पहुंचेगी. 42 किलोमीटर लम्बाई की मैराथन दौड़ एकलव्य स्टेडियम से शुरू होगी, जो सफीदों रोड़, निर्जन, मनोहरपूर, खेड़़ी तलोड़ा, ढ़ाढ़रथ, मोहम्मद खेड़ा, माण्डी, दिल्लूवाला, दालमवाला, हैबतपूर होती हुई स्टेडियम में समाप्त होगी.

मैराथन की ब्रांड अंबेसडर बनाई गई बड़ी हस्तियां:

  • बास्केटबॉल खेल में अजुर्न अवार्डी ओमप्रकाश ढुल
  • कुश्ती में इंटरनेशनल खिलाड़ी मीनाक्षी व नीशु बेरवाल
  • सर्कल कब्ड्डी में इंटरनेशनल खिलाड़ी दयारानी
  • कुश्ती में वल्र्ड चेंम्पियन नीशा
  • कॉमनवेल्थ खेलों में सिलवर पदक विजेता सतीश कुमार
  • एथलेटिक्स जुगमेन्द्र, कुश्ती एशियन चेंम्पियनशिप में रजत पदक विजेता हरदीप सिंह
  • मैराथन एथलेटिक्स में पदक विजेता रीनु को ब्रांड अंबेसडर बनाया गया
  • वरिष्ठ पत्रकार व अग्रवाल समाज के प्रदेश अध्यक्ष डा.राजकुमार गोयल
  • दैनिक जगत क्रान्ति के सह संपादक अजय भाटिया
undefined

साथ ही विजेन्द्र कुमार को लेखनी के माध्यम से जींद मैराथन का संदेश जन जन तक पहुंचाने की जिम्मेवारी के लिए ब्रांड अंबेसडर बनाया गया है. इसके अलावा भी विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पहचान रखने वाले लोगों को भी ब्रांड अंबेसडर की सूची में शामिल किया गया हैं.



हेडलाइन:- 23 फरवरी को जींद में आयोजित होने वाली  मैराथन को मुख्यमंत्री मनोहर लाल दिखाएगें हरी झण्डी

 मैराथन को सफल बनाने के लिए एडीजीपी ओ.पी. सिंह ने ब्रांड एबेस्डर बनाए

अर्जुन अवार्डी औमप्रकाश सहित 50 लोगों को बनाया ब्रांड एबेंस्डर

युवाओं को नशे से दुर रहने एंव स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से किया जा रहा है मैराथन का आयोजन

दौड़ के विजेताओं को पांच लाख रूपये की राशि के ईनाम दिये जायेंगे

एकंर :- जींद जिला मुख्यालय पर 23 फरवरी को आयोजित होने वालीमैराथन को प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल हरि झण्डी दिखाकर रवाना करेगें जिसको सफल बनाने के लिए आज जिला मुख्यालय के लघु सचिवालय परिसर में अर्जुन अवार्डी ओमप्रकाश सहित 50 लोगों को ब्रांड अंबेस्डर बनाया गया जो कि मैराथन को सफल बनाने के लिए कार्य करेगें। 




अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एंव मुख्यमंत्री के विशेष अधिकारी ओपी सिंह ने  बताया कि इस  मैराथन का उद्देश्य है कि लोग नशे एंव खराब आदतों से दूर रह कर अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहे ।  उन्होने कहा कि मैराथन दौड़ व्यक्ति के अंदर उत्साह एवं आत्म विश्वास जगाने का शानदार माध्यम है, इस तरह के कार्यक्रमों में बढ़-चढकर भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह मैराथन दौड़ 5, 11, 21, 42 किलोमीटर चार श्रेणियों में आयोजित करवाई जायेगी। दौड़ के विजेताओं को पांच लाख रूपये की राशि के ईनाम दिये जायेंगे। मैराथन दौड़ को लेकर पुलिस विभाग द्वारा रूट भी तैयार कर लिये गये है।  5 किलोमीटर की मैराथन दौड़ स्थानीय एकलव्य स्टेडियम से शुरू होगी जो शहर से होती हुई वापिस एकलव्य स्टेडियम में सम्पन्न होगी।  11 किलोमीटर की मैराथन दौड़ एकलव्य स्टेडियम से ही शुरू होगी, जो सर्वोदय हस्पताल, पिण्डारा, निर्जन होती हुई स्टेडियम में पहुंचेगी।  21 किलोमीटर लम्बाई की मैराथन दौड़ स्टेडियम से शुरू होकर सफीदों रोड़ निर्जन, मनोहरपूर, बरसाना मोड़, दालमवाला, बोहतवाल, खोंखरी, हैबतपूर तथा जिम खाना क्लब होती हुर्ई स्टेडियम पहुंचेगी। 42 किलोमीटर लम्बाई की मैराथन दौड़ एकलव्य स्टेडियम से शुरू होगी, जो सफीदों रोड़, निर्जन, मनोहरपूर, खेड़़ी तलोड़ा, ढाढरथ, मोहम्मद खेड़ा, माण्डी, दिल्लूवाला, दालमवाला, हैबतपूर होती हुई स्टेडियम में सम्पन्न होगी। 

बाईट  02  पुलिस महानिदेशक एंव मुख्यमंत्री के मुख्य अधिकारी ओ.पी. सिंह



इन्हें बनाया गया जींद मैरााथन का ब्रांड अंबेसडर  
बास्केटबॉल खेल में अजुर्न अवार्डी ओमप्रकाश ढुल, कुश्ती में इंटरनेशनल खिलाड़ी मीनाक्षी व नीशु बेरवाल,सर्कल कब्ड्डी में इंटरनेशनल खिलाड़ी दयारानी, कुश्ती में वल्र्ड चेंम्पियन नीशा, कॉमनवेल्थ खेलों में सिलवर पदक विजेता सतीश कुमार, एथलेटिक्स जुगमेन्द्र, कुश्ती एशियन चेंम्पियनशिप में रजत पदक विजेता हरदीप सिंह, मैराथन एथलेटिक्स में पदक विजेता रीनु को ब्रांड अंबेसडर बनाया गया। इसी प्रकार मीडिया से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार व अग्रवाल समाज के प्रदेश अध्यक्ष डा.राजकुमार गोयल, दैनिक जगत क्रान्ति के सह संपादक अजय भाटिया, महाबीर मित्तल, विजेन्द्र कुमार को लेखनी के माध्यम से जींद मैराथन का संदेश जन जन तक पहुंचाने की जिम्मेवारी के लिए ब्रांड अंबेसडर बनाया गया। इसके साथ ही खाप मुखिया में कंडेला खाप के प्रधान टेकराम कंडेला, होशियार सिंह नंदगढ़, रंगीराम धमतान, ओमप्रकाश बराहा, कुलदीप सिंह नौगामा खाप, सतबीर सिंह खेड़ा खाप को भी ब्रांड अंबेसडर बनाया गया। वहीं स्वयं सेवा संगठनों से जुड़े लोगों मे जींद शिक्षा समिति के शुभम, मूकनायक सोसायटी की मोनिका व कैलाश, महात्मा गांधी संस्थान के राजुकमार भोला, राष्ट्रीय अवार्डी दंपत्ति सुभाष ढिगाना व मंजु शर्मा, समाजसेविका किरण सैणी, गायक केडीएमडी, हास्यकलाकार महेंद्र झंडू , महाबीर गुडडू, रामेकश कागसरिया को ब्रांड अंबेसडर बनाया। इसी प्रकार भारत विकास परिषद् के जुलाना से गुरदास, सफीदों से सुरेन्द्र कुमार, टे्रड यूनियन से जिला व्यापार मंडल के अध्यक्ष ईश्वर सिंह बंसल, मुनीष बब्लु, लघु उधोग के जिला अध्यक्ष दिनेश गर्ग, गुलाबी ऑटो संयोजिका दयारानी व विरेन्द्र कौशिक को ब्रांड अंबेसडर बनाया। इसके साथ ही सौशल मीडिया में जींद मैराथन का संदेश जन जन तक पहुंचानें के लिए वेदप्रकाश पांचाल को भी ब्रांड अंबेसडर बनाया।  इसके अलावा भी विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पहचान रखने वाले लोगों को भी ब्रांड अंबेसडर की सूची में शामिल किया गया हैं। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.