जींद: शुक्रवार को जिले में एक वकील के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. इस संक्रमित वकील की भाभी और 15 साल का भतीजा भी दिल्ली में कोरोना संक्रमित मिले हैं. वकील के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने बार रूम और चैंबरों को सील कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग ने वकील के संपर्क में आए छह अन्य वकीलों और परिजनों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं.
दरअसल सैनी रामलीला ग्राउंड के पास रूपनगर निवासी वकील की पत्नी दिल्ली के मुंडका में गेस्ट टीचर हैं. इसलिए उन्होंने करीब डेढ़ साल पहले माता-पिता, पत्नी और तीन बेटियों को बहादुरगढ़ शिफ्ट कर दिया था. तब से वह बहादुरगढ़ से ही अप-डाउन करते थे. वहीं वकील के छोटे भाई का परिवार रूप नगर में ही रहता है.
ये भी पढ़ें:कैथल: निजी अस्पताल संचालक डॉक्टर का बेटा और पत्नी भी निकले कोरोना पॉजिटिव
बार एसोसिएशन के प्रधान राजेश गोयल ने बताया कि तीन दिन पहले वकील 16 जून को जींद आया था और रूपनगर स्थित घर में रहा था. दो दिन तक बुखार की शिकायत होने पर उसने जींद सिविल अस्पताल में कोरोना सैंपल दिया था. इस दौरान वह कोर्ट परिसर में भी जाता रहा. अब शुक्रवार को उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी वकीलों के चैंबरों को सील कर दिया है और उसके संपर्क में आए कुछ वकीलों के सैंपल लिए गए हैं.
पॉजिटिव पाए गए वकील को सिविल अस्पताल में आइसोलेट किया गया है. अब जिले में कोरोना का आंकड़ा 91 पर पहुंच गया है. वहीं चार लोगों की मौत हो चुकी है. जिले में 35 लोग कोरोना को मात दे कर घर लौट चुके हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना एक्टिव केस 52 हैं.