जींद: जिले के कंडेला गांव में मंगलवार को जैविक खेती करने वाले किसान एवं विभिन्न सामाजिक संस्थानों द्वारा सनातनी नववर्ष शुभारंभ पर संयुक्त रूप से भूमि पूजन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस दौरान उन्होंने हवन कर देश की सुख समृद्धि के लिए कामना की. वहीं जैविक खेती करने वाले किसान सुनील कंडेला व जितेंद्र ने बताया कि आज पूरे जींद जिले के 48 गांवों में इस प्रकार के हवन यज्ञ आयोजित करके भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं..
ये भी पढ़ें: हरियाणा की 18 मंडियों में गेहूं खरीद पर रोक, जानिए आपके जिले की मंडी है या नहीं
जिलेभर से किसानों ने हवन और भूमि पूजन कार्यक्रम में हवन के साथ-साथ धरती माता और गौ माता की पूजा की. हवन के बाद जहर मुक्त खेती के फायदे और उसके लिए किस प्रकार देश के स्वास्थ्य को ठीक किया जा सकता पर चर्चा की गई.
इस दौरान किसानों ने कहा कि फसलों में जहरीली खाद डालकर हम कैंसर, हार्ड फेल, हार्ट अटैक, बीपी, शुगर, किडनी फेलियर जैसी बीमारी अपने शरीर में पाल रहे हैं. इससे बचने के लिए वो जैविक खेती करेंगे. जिससे देश का स्वास्थ्य सही हो सके और लोगों का इम्यूनिटी पावर मजबूत हो सके. किसानों ने कहा कि भूमि माता का स्वरूप है और बीज पिता का, अगर उन दोनों का स्वास्थ्य ठीक होगा, तो ही आम आदमी स्वस्थ होगा.
ये भी पढ़ें: हरियाणा के किसान अब इस खेती को अपनाएं, पानी भी बचेगा और मुनाफा भी बढ़ेगा
कंडेला गांव के किसानों ने कहा कि सही में मायने में खेती करने वाला किसान ही धरती माता का पुत्र है. जो सभी व्यक्तियों के लिए स्वास्थ्य के साथ-साथ धरती माता के स्वास्थ्य का ख्याल रख रहा है. जहर मुक्त खेती कर किसान लाखों रुपए कमा रहे हैं और अधिक से अधिक लाभ कमा रहे. उन्होंने कहा कि आज से जींद जिले के किसानों ने संकल्प लिया है कि वे जैविक खेती करेंगे और अपनी माता और देश का स्वास्थ्य ठीक करेंगे.