ETV Bharat / state

पहली कलम से JJP लाएगी 'रोजगार मेरा अधिकार योजना'- दिग्विजय - julana

चुनाव प्रचार करने जुलाना पहुंचे दिग्विजय चौटाला ने कहा कि जेजेपी की सरकार बनने पर पहली कलम से  'रोजगार मेरा अधिकार योजना' लागू की जाएगी.

पहली कलम से JJP लाएगी 'रोजगार मेरा अधिकार योजना'
author img

By

Published : May 2, 2019, 11:51 PM IST

जींद: सोनीपत लोकसभा सीट से जेजेपी-आप उम्मीदवार दिग्विजय चौटाला जुलाना हलके में चुनाव प्रचार करने पहुंचे. इस दौरान दिग्विजय ने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

सत्ता पर बैठे लोगों से है टक्कर
दिग्विजय से जब पूछा गया कि उनकी टक्कर किसके साथ है तो इस पर दिग्विजय ने कहा कि उनकी टक्कर सत्ता पर बैठे लोगों से है. जो जनता के बीच जातीगत जहर फैला रहे हैं. दिग्विजय ने कहा कि कोई भी यहां पूर्व मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री नहीं है. जनता के बीच सभी लोग कैंडिडेट होते हैं.

जुलाना में दिग्विज. ने किया प्रचार

'जेजेपी देगी युवाओं को रोजगार'
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि जेजेपी की सरकार बनने पर युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. जेजेपी की सरकार बनने पर पहली कलम से रोजगार मेरा अधिकार योजना लागू की जाएगी.

जींद: सोनीपत लोकसभा सीट से जेजेपी-आप उम्मीदवार दिग्विजय चौटाला जुलाना हलके में चुनाव प्रचार करने पहुंचे. इस दौरान दिग्विजय ने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

सत्ता पर बैठे लोगों से है टक्कर
दिग्विजय से जब पूछा गया कि उनकी टक्कर किसके साथ है तो इस पर दिग्विजय ने कहा कि उनकी टक्कर सत्ता पर बैठे लोगों से है. जो जनता के बीच जातीगत जहर फैला रहे हैं. दिग्विजय ने कहा कि कोई भी यहां पूर्व मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री नहीं है. जनता के बीच सभी लोग कैंडिडेट होते हैं.

जुलाना में दिग्विज. ने किया प्रचार

'जेजेपी देगी युवाओं को रोजगार'
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि जेजेपी की सरकार बनने पर युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. जेजेपी की सरकार बनने पर पहली कलम से रोजगार मेरा अधिकार योजना लागू की जाएगी.




जुलाना मे  सोनीपत लोकसभा  क्षेत्र से प्रत्याशी दिग्विजय चौटाला जुलाना पहुंचे  
मेरी टककर में सत्ता में बैठे लोग है  

एंकर 
 
जुलाना मे सोनीपत लोकसभा  क्षेत्र से प्रत्याशी दिग्विजय चौटाला जुलाना पहुंचे जहां पर जीजेपी प्रत्याशी दिग्विजय चौटाला ने लोगों से अपने पक्ष में वोट डलवाने के लिए अपील की 

 
चौटाला ने कहा कि जेजीपी  पार्टी अपनी पार्टी है 36 बिरादरी की पार्टी है और लोकसभा पहुंचने पर गरीब जनता की आवाज को बुलंद करने का  काम किया जाएगा उन्होंने 
कहा कि पिछली सरकारों ने विकास और नौकरियों में जो भेदभाव किए हैं  उस भेदभाव को खत्म करके बेरोजगारों को रोजगार देकर समान रूप से प्रदेश में विकास कार्य करवाकर हरियाणा को प्रगति की ओर ले जाने का काम जेजेपी पार्टी करेगी और यह तभी संभव है जब वे उनके हाथों को मजबूत करने का काम करेंगे  

दिग्विजय सिंह का कहना है कि मेरी टककर में सत्ता में बैठे लोग है जातिगत जहर फैलाकर वोट मांग रहे हैं बहकावे में आने की जरूरत नहीं है  पहली कलम से रोजगार मेरा अधिकार योजना चालू करेंगे हर घर में हर नौजवान को रोजगार देंगे
सवाल पूछे जाने पर कहा की पूर्व मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री सब कैंडिडेट है प्रधानमंत्री जब चुनाव लड़ते हैं तो सारे कैंडिडेट होते है और कैंडिडेट  के तौर पर जनता  विश्वास जीतते है  सोनीपत और जीन्द  की महान जनता जो इस इलाके में राजनितिक चौधर लाने के लिए ओर यह के सारे काम हो ये मौका मुझे जनता देगी  

 नई ऊर्जा के साथ पार्लियामेन्ट में जाकर बैठूंगा 

बाईट 01 दिगविजय चौटाला 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.