ETV Bharat / state

जींद में चार लाख मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद - जींद गेहूं खरीद

जींद की विभिन्न मंडियों में चार लाख 41 हजार 986 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है. सबसे ज्यादा खरीद उचाना अनाज मंडी में की गई है. जिले में चार एजेंसिया आढ़तियों के जरिए गेहूं की खरीद कर रही है.

jind wheat purchase update
jind wheat purchase update
author img

By

Published : May 5, 2020, 10:44 PM IST

जींद: प्रदेश की अनाज मंडियों में गेहूं की आवक लगातार जारी है. सोमवार तक जींद की विभिन्न मंडियों में चार लाख 41 हजार 986 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी हैं. डीसी डॉ. आदित्य दहिया ने बताया कि सम्बन्धित एजेंसियों को निर्देश दिये गए है कि अनाज मंडियों और अन्न खरीद केन्द्रों से गेहूं के उठान कार्य में तेजी लाया जाए.

उन्होंने बताया कि किसानों को मंडियों में फसल बिक्री के दौरान कोई दिक्कत न आए, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा तमाम प्रबंध किए गए हैं. सुरक्षा के लिहाज से पर्याप्त पुलिस कर्मियों की डयूटियां भी लगाई गई है. जींद में खरीद के मामले में उचाना की अनाज मंडी शीर्ष पर है.

डीसी ने बताया कि मंडियों में गेहूं की खरीद के सीजन में सभी प्रकार की व्यवस्थाएं समुचित तरीके से की गई हैं. किसानों को उनका गेहूं बेचने के लिए किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जा रही है. इस बार जिले में 98 केन्द्रों से गेहूं की खरीद की जा रही हैं. सभी मंडियों में सफाई और किसानों की सुविधा के लिए आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित किए गए है.

इन अनाज मंडी हुई इतनी खरीद-

  • उचाना अनाज मंडी में 63719 मीट्रिक टन गेहूं
  • जुलाना अनाज मंडी में 43661 मीट्रिक टन गेहूं
  • नरवाना अनाज मंडी में 46714 मीट्रिक टन
  • पिल्लूखेड़ा अनाज मंडी में 36733 मीट्रिक टन
  • सफीदों अनाज मंडी में 32668 मीट्रिक टन
  • नगूरां अनाजमंडी में 12088 मीट्रिक टन
  • धमतान में 17862 मीट्रिक टन
  • अलेवा अनाज मंडी में 20280 मीट्रिक टन
  • गढ़ी में 6775 मीट्रिक टन
  • लुदाना में 4880 मीट्रिक टन गेहूं

ये भी जानें-राहुल से बोले अभिजीत- आर्थिक मदद और कर्ज माफी की है सख्त जरूरत

अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये गए है कि वे खरीद कार्य पर पूरी नजर रखें और किसानों को अपना गेहूं बेचने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दे. उन्होंने किसानों से भी अपील की है कि वे गेहूं को सुखा कर और साफ करके लाएं, ताकि खरीद ऐजेंसी निर्धारित माप दण्ड के अनुरूप गेहूं की खरीद कर सकें.

वहीं हरियाणा में 4 एजेंसियों के लिए आढ़तियों के माध्यम से खरीद की जा रही है. जींद में अभी तक इन 4 एजेंसियों ने गेहूं खरीदा गया है. भारतीय खाद्य निगम द्वारा 38412 मीट्रिक टन, हैफेड द्वारा 167434 मीट्रिक टन, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 115582 मीट्रिक टन, हरियाणा वेयर हाऊस द्वारा 120558 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा हैं.

जींद: प्रदेश की अनाज मंडियों में गेहूं की आवक लगातार जारी है. सोमवार तक जींद की विभिन्न मंडियों में चार लाख 41 हजार 986 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी हैं. डीसी डॉ. आदित्य दहिया ने बताया कि सम्बन्धित एजेंसियों को निर्देश दिये गए है कि अनाज मंडियों और अन्न खरीद केन्द्रों से गेहूं के उठान कार्य में तेजी लाया जाए.

उन्होंने बताया कि किसानों को मंडियों में फसल बिक्री के दौरान कोई दिक्कत न आए, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा तमाम प्रबंध किए गए हैं. सुरक्षा के लिहाज से पर्याप्त पुलिस कर्मियों की डयूटियां भी लगाई गई है. जींद में खरीद के मामले में उचाना की अनाज मंडी शीर्ष पर है.

डीसी ने बताया कि मंडियों में गेहूं की खरीद के सीजन में सभी प्रकार की व्यवस्थाएं समुचित तरीके से की गई हैं. किसानों को उनका गेहूं बेचने के लिए किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जा रही है. इस बार जिले में 98 केन्द्रों से गेहूं की खरीद की जा रही हैं. सभी मंडियों में सफाई और किसानों की सुविधा के लिए आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित किए गए है.

इन अनाज मंडी हुई इतनी खरीद-

  • उचाना अनाज मंडी में 63719 मीट्रिक टन गेहूं
  • जुलाना अनाज मंडी में 43661 मीट्रिक टन गेहूं
  • नरवाना अनाज मंडी में 46714 मीट्रिक टन
  • पिल्लूखेड़ा अनाज मंडी में 36733 मीट्रिक टन
  • सफीदों अनाज मंडी में 32668 मीट्रिक टन
  • नगूरां अनाजमंडी में 12088 मीट्रिक टन
  • धमतान में 17862 मीट्रिक टन
  • अलेवा अनाज मंडी में 20280 मीट्रिक टन
  • गढ़ी में 6775 मीट्रिक टन
  • लुदाना में 4880 मीट्रिक टन गेहूं

ये भी जानें-राहुल से बोले अभिजीत- आर्थिक मदद और कर्ज माफी की है सख्त जरूरत

अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये गए है कि वे खरीद कार्य पर पूरी नजर रखें और किसानों को अपना गेहूं बेचने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दे. उन्होंने किसानों से भी अपील की है कि वे गेहूं को सुखा कर और साफ करके लाएं, ताकि खरीद ऐजेंसी निर्धारित माप दण्ड के अनुरूप गेहूं की खरीद कर सकें.

वहीं हरियाणा में 4 एजेंसियों के लिए आढ़तियों के माध्यम से खरीद की जा रही है. जींद में अभी तक इन 4 एजेंसियों ने गेहूं खरीदा गया है. भारतीय खाद्य निगम द्वारा 38412 मीट्रिक टन, हैफेड द्वारा 167434 मीट्रिक टन, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 115582 मीट्रिक टन, हरियाणा वेयर हाऊस द्वारा 120558 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.