जींद: जिले के स्कूलों में कोरोना वायरस पहुंचने से शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. जींद में कुल 39 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिनमें से 10 अध्यापक और कर्मचारी भी शामिल हैं. इस खबर के सामने आने के बाद से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. अब जिला में कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा तमाम एतिहातिक कदम उठाए जा रहे है.
137 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी बाकी
उपायुक्त आदित्य दहिया ने बुधवार को यह जानकारी दी कि स्कूल खुलने के बाद अब तक 4810 विद्यार्थियों के कोरोना सैम्पल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 4651 सैम्पलों की रिपोर्ट आ चुकी है. उन्होंने बताया कि अब तक लिए गए सैम्पलों में 46०० विद्यार्थियों और अध्यापकों की रिपोर्ट आ चुकी है. जिनमें से 39 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनमें 10 अध्यापकों समेत अन्य कर्मचारी शामिल है और 173 सैम्पलों की रिपोर्ट आनी आनी अभी बाकी है.
सभी शिक्षण संस्थानों में हो रही है कोरोना सैंपलिंग
उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर टीमों का गठन किया गया है. टीमें घर-घर जाकर लोगों के कोविड-19 के सैम्पल ले रही है. इनके अलावा जिला में 10 मोबाईल टीमें भी सैम्पलिंग लेने का कार्य कर रही है,जो शिक्षण संस्थाओ/स्कूलों मे जाकर सैम्पिलिंग कर रहे है. जिला प्रशासन द्वारा ऐतिहात के तौर पर फैसला लिया गया है कि जिस स्कूल में जिला कक्षा का विद्यार्थी कोरोना संक्रमित पाया जाएगा, उस कक्षा को चार दिन के लिए बंद रखा जाएगा ताकि इस दौरान स्कूल की साफ-सफाई के साथ-साथ कोरोना वायरस को खत्म करने वाली दवाई का छिडकाव करवाया जा सके.
इस तरह हो रहा है सैंपलिंग का काम
उपायुक्त ने बताया कि विद्यार्थियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए तेजी से सैम्पलिंग का कार्य करवाया जा रहा है. इसके लिए एक विशेष कार्य योजना के तहत कार्य किया जा रहा है. चार-चार विद्यार्थियों के समूह बनाकर सैम्पल लिए जा रहे है. अगर समूह की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई जाती है,तो उस स्थिति मे समूह में शामिल चारों विद्यार्थियों के अलग-अलग सैम्पल लेकर कोविड-19 की जांच की जा रही है.
उन्होंने बताया कि सीएचसी सेंटर अलेवा के अन्तर्गत आने वाले स्कूलों के 460 विद्यार्थियों ,जींद के 280, जुलाना के 36, खरकरामजी के 509, कालवा के 387, कंडेला के 361, नरवाना के 639, सफीदों के 386, उचाना के 724 तथा उझाना सीएचसी के अन्तर्गत आने वाले स्कूलों के विद्यार्थियों समेत अन्य स्टफ के 1028 सैम्पल लिए जा चुके है.
ये भी पढ़ें- रेवाड़ी: स्कूल खोलने के सामने आए भयानक परिणाम, 78 छात्र मिले कोरोना संक्रमित