ETV Bharat / state

जींदः चौधरी बीरेंद्र सिंह के गोद लिए गांव में वोटिंग का बहिष्कार - khatakad

खटकड़ गांव में बूथ नंबर 209 पर कुल 858 मतदाता हैं. लेकिन पानी की किल्लत से नाराज वोटर्स ने वोटिंग का बायकॉट कर दिया.

चौधरी बीरेंद्र सिंह के गोद लिए गांव में वोटिंग का बहिष्कार
author img

By

Published : May 12, 2019, 12:21 PM IST

Updated : May 12, 2019, 1:31 PM IST

जींदः केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह के गोद लिए जींद के खटकड़ गांव में बूथ नंबर 209 के मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है.

बूथ नंबर 209 पर कुल 858 मतदाता हैं. लेकिन पानी की किल्लत से नाराज वोटर्स ने वोटिंग का बायकॉट कर दिया.

चौधरी बीरेंद्र सिंह के गोद लिए गांव में वोटिंग का बहिष्कार, क्लिक कर देखें वीडियो.

पोलिंग बूथ पर अधिकारी मतदाताओं का इंतजार करते रहे, लेकिन कोई भी मतदाता वोट डालने नहीं आया. SDM के समझाने के बाद भी कोई ग्रामीण वोट डालने के लिए तैयार नहीं हुआ.

जींदः केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह के गोद लिए जींद के खटकड़ गांव में बूथ नंबर 209 के मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है.

बूथ नंबर 209 पर कुल 858 मतदाता हैं. लेकिन पानी की किल्लत से नाराज वोटर्स ने वोटिंग का बायकॉट कर दिया.

चौधरी बीरेंद्र सिंह के गोद लिए गांव में वोटिंग का बहिष्कार, क्लिक कर देखें वीडियो.

पोलिंग बूथ पर अधिकारी मतदाताओं का इंतजार करते रहे, लेकिन कोई भी मतदाता वोट डालने नहीं आया. SDM के समझाने के बाद भी कोई ग्रामीण वोट डालने के लिए तैयार नहीं हुआ.




जींद ब्रेकिंग  पीने के पानी की किललत के चलते नहीं डालेगे खटकड गाँव के बूथ नबर 209 के मतदाता वोट। चुनाव का किया बहिशकार।
अधिकारी करते रहे मतदाओ का इन्तजार।
 858 मतदाता हैं बूथ में । केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह द्वार गोद लिया गया आदर्श गांव है खटकड़

 पानी की किल्लत के चलते खटकड गाँव के बूथ नबर 209 पर मतदान का बहिष्कार । अभी तक नही हुए वोट पोल
बूथ पर हैं कुल 858 वोट । एक भी नही हुआ पोल ।  SDM के समझाने के बावजूद नही समझे लोग । नही करेंगे एक भी वोट पोल


Last Updated : May 12, 2019, 1:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.