जींद: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर किया गया लॉकडाउन जींद में काफी असरदार रहा. काफी कम लोग इस दौरान घरों से निकले. जो घर से निकले उनसे पुलिस सख्ती से पेश आई. कई जगहों पर बिना वजह के घरों से निकल लोगों पर पुलिस ने डंडा चलाकर भगाया.
पुलिस रही अलर्ट
जिला भर में पुलिस ने नाकों पर अलर्ट रही और हर किसी आने-जाने वाले से पूछताछ के बाद ही उसे जाने दिया जा रहा था. इसके अलावा पुलिस कर्मी लोगों को क्यों घरों में रहना जरूरी है यह भी समझा रहे थे. पुलिस ने इस दौरान कई वाहन चालकों के चालान भी किए. दोपहर को डीएसपी धर्मबीर सिंह सब्जी मंडी में दुकानदारों को सोशल डिस्टिेंसिंग के बारे में समझा रहे थे.
लोगों में भी आई जागरूकता
वहीं अब सोशल डिस्टेंसिंग भी दिखने लगी है. लोग सामान खरीदते समय खुद भी ऐतिहात बरत रहे हैं और दुकानदार भी संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के चलते दुकानों के बाहर गोले बनाकर लोगों को रोक रहे हैं. शहर की कई दुकानों के बाहर आज सोशल डिस्टेंसिंग दिखी.
कोरोना संक्रमण के लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अब जींद शहर के लोग भी गंभीर हो गए हैं. जिले भर में केवल मेडिकल, किराना और अन्य खाद्य सामग्री की दुकानें सहित सब्जी मंडी खोली जा रही है. लोग भी जरूरी सामान खरीदने के लिए निकल रहे हैं, लेकिन दुकनदारों ने भी ऐतिहात के तौर पर एक मीटर की दूरी का पालन शुरू कर दिया है. शहर की अधिकतर दुकानों पर के बाहर दुकानदारों ने एक-एक मीटर की दूरी पर गोले लगाकर सामान बेचा.
ये भी पढ़ें- प्रवासी मजदूरों को उनके घर ले जाने के लिए तैयार गाड़ियों को पुलिस ने पकड़ा