जींद: जींद का नागरिक अस्पताल अपने कारनामों के लिए सुर्खियों में रहता है. अक्सर अस्पताल से वाहन चोरी की खबरें आती रहती हैं. इस चोरी को रोकने के लिए अस्पताल प्रशासन और मरीजों ने नया तरीका ढूंढ लिया है.
मरीज और स्टाफ ने चोरी के डर से बाइक, स्कूटर और अपने अन्य वाहनों को बाहर खड़ा न करके अस्पताल में हीं जहां-तहां खड़े कर लेते हैं. अब अस्पताल, अस्पताल कम पार्किंग ज्यादा बन गया. शायद इसी वहज से अब किसी को कहीं भी वाहन खड़े करने में कोई डर या भय नहीं है. प्रशासन ने भी रोज-रोज की शिकायतों के चक्कर में फसने की जगह शांत रहना सीख लिया है.
बच्चों के आईसीयू में खड़े वाहन
एक ओर जहां बच्चों के आईसीयू में प्रदूषण के वजह से किसी रिश्तेदारऔर गैर को अंदर जाने नहीं दिया जाता लेकिन यहां के हालात कुछ और ही हैं यहां कोई भी किसी भी हालत में आईसीयू में मिलने जा सकता है वो भी अपने वाहन के साथ. यहां अस्पताल के आईसीयू को भी पार्किंग बना दिया है.
ये भी पढ़ें:-जन आशीर्वाद यात्रा में सीएम ने ली चुटकी, 'सुरजेवाला को जींद चुनाव में दिखाए थे दिन में तारे'
ICU में खड़े स्टाफ के वाहन
मरीज तो मरीज यहां के स्टाफ के वाहन भी उनके केबिन के सामने खड़े हैं. स्टाफ के वाहन खड़े करने के लिए भी उचित पार्किंग की व्यवस्था नहीं है या फिर उनको भी अपने वाहन चोरी होने का डर है. अस्पताल प्रशासन के इन कारनामों ने प्रशासन की पोले खोलकर रख दी है.