ETV Bharat / state

जींद: बाजारों में भीड़ कम करने के लिए डीसी ने जारी किए ये आदेश - जींद लॉकडाउन 5.0

जींद में व्यापारियों ने बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए एक पोस्टर लॉन्च किया है. इसके अलावा व्यापारियों की अपील के बाद डीसी ने लोगों से बाजारों में बिना वाहनों के आने के लिए कहा है. बाजारों में दुकानें पहले की तरह ही खुलेंगी.

jind DC guideline on crowd in market during lockdown 5.0
jind DC guideline on crowd in market during lockdown 5.0
author img

By

Published : May 31, 2020, 7:53 AM IST

जींद: जिले में लॉकडाउन के दौरान बाजारों में भीड़ को कम करने के लिए डीसी ने नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इसमें बाजारों में वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है. इससे पहले व्यापारियों ने भी कहा था कि बाजार में ग्राहकों की नहीं, वाहनों की भीड़ होती है. इसलिए प्रशासन ने लोगों से पैदल ही बाजार आने की अपील की है.

बता दें कि व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने डीसी डॉ. आदित्य दहिया से शहर की प्रत्येक दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर पोस्टर लॉन्च कराया है. ये सभी पोस्टर सभी दुकानों के बाहर लगाया जाएगा. इसमें लोगों से अपील की गई है कि वे मास्क पहनें और अधिक संख्या में दुकानों के अंदर ना आएं.

व्यापारियों ने कहा कि बाजार में आने वाले ग्राहकों की संख्या का कोई अनुमान नहीं लगाया जा सकता. इसके चलते सभी दुकानों को एक साथ खोला जाए, ताकि भीड़ कम हो. इस दौरान व्यापारियों ने कहा कि सुबह आठ बजे से दुकान खोलने की अनुमति दी जाए. व्यापारियों ने कहा कि फिलहाल सुबह नौ बजे से दुकान खोलने की व्यवस्था है और दस बजे इतनी गर्मी हो जाती है कि ग्राहक नहीं पहुंच पाते.

इस पर भी डीसी ने प्रदेश सरकार द्वारा की गई व्यवस्था का हवाला दिया. डीसी डॉ. दहिया ने व्यापार मंडल जींद के प्रयासों की सराहना भी की. व्यापारियों की समस्या पर डीसी ने कहा कि लॉकडाउन-5 में किसी भी तरह की असुविधा नहीं रहने दी जाएगी. व्यापारियों की मांग थी कि अधिकारी जो भी आदेश जारी करें, उसे शहर पुलिस को पूरी जानकारी देनी चाहिए, ताकि व्यापारियों से किसी प्रकार का टकराव ना हो.

ये भी पढ़ें-कैसे किया जाता है कोरोना से मौत के बाद अंतिम संस्कार, इसको लेकर क्या है नियम?

फिलहाल दुकानों को एक साथ खोलने की अनुमति नहीं है. काली पट्टी वाली दुकानें सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को खुलेंगी. जबकि सफेद पट्टी वाली दुकानें मंगलवार, वीरवार और शनिवार को खुलेंगी. रविवार को सारी दुकानें बंद रहेंगी. दुकानें खुलने का समय सुबह 9 बजे से 6 बजे तक रहेगा.

जींद: जिले में लॉकडाउन के दौरान बाजारों में भीड़ को कम करने के लिए डीसी ने नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इसमें बाजारों में वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है. इससे पहले व्यापारियों ने भी कहा था कि बाजार में ग्राहकों की नहीं, वाहनों की भीड़ होती है. इसलिए प्रशासन ने लोगों से पैदल ही बाजार आने की अपील की है.

बता दें कि व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने डीसी डॉ. आदित्य दहिया से शहर की प्रत्येक दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर पोस्टर लॉन्च कराया है. ये सभी पोस्टर सभी दुकानों के बाहर लगाया जाएगा. इसमें लोगों से अपील की गई है कि वे मास्क पहनें और अधिक संख्या में दुकानों के अंदर ना आएं.

व्यापारियों ने कहा कि बाजार में आने वाले ग्राहकों की संख्या का कोई अनुमान नहीं लगाया जा सकता. इसके चलते सभी दुकानों को एक साथ खोला जाए, ताकि भीड़ कम हो. इस दौरान व्यापारियों ने कहा कि सुबह आठ बजे से दुकान खोलने की अनुमति दी जाए. व्यापारियों ने कहा कि फिलहाल सुबह नौ बजे से दुकान खोलने की व्यवस्था है और दस बजे इतनी गर्मी हो जाती है कि ग्राहक नहीं पहुंच पाते.

इस पर भी डीसी ने प्रदेश सरकार द्वारा की गई व्यवस्था का हवाला दिया. डीसी डॉ. दहिया ने व्यापार मंडल जींद के प्रयासों की सराहना भी की. व्यापारियों की समस्या पर डीसी ने कहा कि लॉकडाउन-5 में किसी भी तरह की असुविधा नहीं रहने दी जाएगी. व्यापारियों की मांग थी कि अधिकारी जो भी आदेश जारी करें, उसे शहर पुलिस को पूरी जानकारी देनी चाहिए, ताकि व्यापारियों से किसी प्रकार का टकराव ना हो.

ये भी पढ़ें-कैसे किया जाता है कोरोना से मौत के बाद अंतिम संस्कार, इसको लेकर क्या है नियम?

फिलहाल दुकानों को एक साथ खोलने की अनुमति नहीं है. काली पट्टी वाली दुकानें सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को खुलेंगी. जबकि सफेद पट्टी वाली दुकानें मंगलवार, वीरवार और शनिवार को खुलेंगी. रविवार को सारी दुकानें बंद रहेंगी. दुकानें खुलने का समय सुबह 9 बजे से 6 बजे तक रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.