जींद: हरियाणा में कोरोना वायरस की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है. ऐसे में कोरोना से लड़ने के लिए जींद प्रशासन भी पूरी तरह से तैयार है. जींद प्रशासन की ओर से नागरिक अस्पताल में कोविड वार्ड बनाया गया है.
वहीं राज्य सरकार की दिशा निर्देश के चलते जींद के गंगापुत्रा निजी अस्पताल को डेडिकेटिड कोरोना अस्पताल घोषित किया गया है. जिसमें कोरोना के मरीजों के इलाज से जुड़ी सारी सुविधाओं को उपलब्ध कराया गया है. खुद डीसी डॉ. आदित्य दहिया ने इस डेडिकेटिड कोविड अस्पताल का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कोविड के प्रति सचेत रहने और मरीजों का इलाज सुचारु रूप से होने के बारे में निर्देश दिए.
डेडिकेटिड अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद डीसी डॉ. आदित्य दहिया ने बताया कि अस्पताल में कोरोना मरीजों का इलाज करने की दिशा में, जिसमें वेंटिलेटर और अन्य जरूरी साधन उपलब्ध करवाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारिओं को सख्त दिशा निर्देश जारी किए गए हैं कि कोरोना मरीज के इलाज में किसी तरह की कोताही न बरती जाए ताकि जिले में कोरोना का ग्राफ बढ़ने से रोका जा सके. उन्होंने बताया कि इस वक्त जिले में 11 वेंटिलेटर उपलब्ध हैं.
ये भी पढ़िए: 'हरियाणा फ्रेश' के नाम से बाजार में उतरेगा हरियाणा का मिनरल वाटर, सरकार ने लिया फैसला
वहीं जिला प्रशासन द्वारा आने वाले समय में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को देखते हुए कई निजी संस्थानों को क्वारंटीन सेंटर और कोविड-19 केयर सेंटर बनाने के लिए टेकओवर किया गया है. जींद के कई निजी स्कूलों और विश्वविद्यालय के हॉस्टल को भी जिला प्रशासन ने टेकओवर किया है, ताकि वहां कोविड केयर सेंटर बनाया जा सके. इसके अलावा प्रशासन की तरफ से अभी तक 1100 के करीब बेड का प्रबंध किया गया है.