जींद: सिविल अस्पताल में कोरोना वैक्सीनेशन का शुभारंभ सोमवार को किया गया. मेडिकल सुपरिटेंडेंट के अनुसार सिविल अस्पताल में 10,540 कोरोना वैक्सीन आई हैं और सबसे पहले कोरोना योद्धाओं को ये वैक्सीन लगाई जा रही हैं.
उप सिविल सर्जन डॉ. राजेश भोला ने बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन का सिविल अस्पताल में काम शुरू कर दिया गया है. सबसे पहले पैरामेडिकल स्टाफ को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है.
ये भी पढ़ें- नूंह जिला हुआ कोरोना फ्री, अब एक भी एक्टिव केस नहीं
इसके बाद आशा वर्कर और आम लोगों को भी वैक्सीन लगाई जाएगी. सिविल अस्पताल में 10,540 कोरोना वैक्सीन आई हैं. अभी तक कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.