जींद: किसानों के आक्रोश को देखते हुए जींद प्रशासन के हाथ पैर फुलते नजर आ रहे हैं. खुद जिला उपायुक्त और डीआईजी हाईवे पर गश्त कर रहे हैं. साथ ही हाईवे पर जाम में फंसे सैकड़ों ट्रकों को हाईवे से हटाने का प्रयास पुलिस प्रशासन द्वारा किया जा रहा है.
जींद प्रशासन को ये डर सता रहा है कि आक्रोशित किसान कहीं इन ट्रकों को नुकसान ना पहुंचा दें. साथ ही तोड़फोड़ का खतरा भी टालने के लिए जींद पुलिस प्रशासन हाईवे पर फंसे ट्रकों को साइड में लगवा कर रास्ता खाली कर रहा है.
ये भी पढे़ं- सिरसा: पंजाब बॉर्डर पर लगे सीमेंटेड बैरिकेट्स को हटा कर दिल्ली की तरफ रवाना हुए किसान
इससे पहले भी खनोरी बॉर्डर पर गुरुवार को सड़क पर खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए थे. वहीं पुलिस पर पथराव भी किया गया था. जिससे प्रशासन की कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचा था और अब जींद प्रशासन इस घटना से बचने के लिए इंतजाम करता नजर आ रहा है.