जींद: पूर्व उपप्रधानमंत्री ताऊ देवीलाल की 108वीं जयंती (Devi Lal 108th birth anniversary) पर इनेलो आज हरियाणा की राजनीतिक राजधानी में सम्मान दिवस (INLD Samman Diwas rally Jind) का आयोजन कर रही है. इस मौके पर तीसरे मोर्चे के गठन (Third Front Formation) की नींव रखी जा सकती है. इनेलो नेता अभय चौटाला खुद इस बात को कह चुके हैं कि जींद में हो रही इस एतिहासिक रैली के बाद हरियाणा की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि चौधरी देवीलाल एक इंसान नहीं अपने आप में एक संस्थान थे. उनके जीवन पर अनेकों किताबें लिखी जा सकती हैं. उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि रीजनल पार्टी की सरकार बनाए. जो आप सब कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि राजनीति में मेरा 70 साल से ज्यादा का तजुर्बा है. उन्होंने फिर दोहराया कि अपने राज्यों में रिजनल पार्टी की सरकार बनाए. उन्होंने कहा कि जो लोग दिल्ली में बैठे हैं वो आपकी तकलीफें नहीं जानते तो वो क्या समाधान करेंगे.
दिन का सूरज चढ़ने के साथ रैली में नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं का आना शुरू हो गया था. इस रैली में 5 मंच बनाए गए थे. रैली के मुख्य मंच से तीसरे मोर्चे के गठन की नींव रखी जाएगी. दूसरा मंच किसानों के लिए बनाया गया. तीसरा मंच खिलाड़ियों के लिए बनाया गया. वहीं चौथा मंच इनेलो नेताओं के लिए बनाया गया और 5वां मंच अन्य नेताओं के लिए बनाया गया. इस मौके पर ओलंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जाएगा. किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसान परिवार के सदस्यों को भी रैली में सम्मानित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- नूंह में देवीलाल जयंती पर जेजेपी का भव्य कार्यक्रम, सबसे बड़ी प्रतिमा का होगा अनावरण
इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ओम प्रकाश चौटाला (Om Prakash Chautala) मुख्य वक्ता होंगे, जो लंबे समय बाद प्रदेश की जनता से रूबरू होंगे. इस सम्मान दिवस रैली में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगोडा, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सरदार प्रकाश सिंह बादल, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला, पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, टीएमसी नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा, जनता दल के प्रधान महासचिव केसी त्यागी और राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी समेत अनेक राष्ट्रीय स्तर के नेता मौजूद रहें. रैली में प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.