जींद: हरियाणा में महिलाओं के खिलाफ आपराधिक कृत्यों पर लगाम लगाने के लिए सरकार और प्रशासन लगातार प्रयासरत है. इसके बावजूद प्रदेश में आपराधिक मामलों की संख्या में कमी नहीं आ रही है. हर रोज नई जगहों से हत्या, लूटपाट, अपहरण, चोरी, डकैती जैसे मामलों की सूचना मिलती रहती है. साथ ही महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराधों में इजाफा देखने को मिल रहा है. ताजा मामला जींद से है जहां हरियाणावी गायक मासूम शर्मा पर महिला ने यौन शोषण का आरोप (Masoom Sharma accused of sexual harassment) लगाया है.
महिला की शिकायत पर जुलाना थाना पुलिस ने हरियाणवी गायक मासूम शर्मा सहित 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके पड़ोस में हरियाणवी गायक मासूम शर्मा का स्टूडियो है. शिकायतकर्ता महिला के अनुसार वहां पर कार्य करने वाले गौरव ने मां की बीमारी का बहाना बनाकर उससे 48 हजार रूपये उधार लिये थे. कुछ दिन बाद जब महिला ने पैसे वापस मांगे तो गौरव ने महिला को छत पर बुला लिया. जहां पिस्तौल लेकर मौजूद विकास ने उसके साथ दुष्कर्म किया.
ये भी पढ़ें- नूंह में रोहिंग्या की झुग्गियों में लगी आग, 130 झुग्गियां जलकर हुई राख, बचाव कार्य जारी
महिला ने ये भी आरोप लगाया कि यह सिलसिला 10 अक्टूबर तक जारी रहा. जिसके बाद उसने मासूम शर्मा को इसके बार में बताया तो मासूम ने उसे धमका दिया. वहीं मामले की शिकायत लेकर जुलाना थाना पहुंची महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है. जुलाना थाना प्रभारी समरजीत सिंह ने बताया कि गौरव, विकास, दीपक और मासूम शर्मा पर यौन शोषण का केस दर्ज किया गया है.
कौन हैं मासूम शर्मा
मासूम शर्मा एक हरियाणवी गायक और अभिनेता हैं जो हरियाणवी संगीत उद्योग से जुड़े हैं. शर्मा ने संगीत में स्नातक करने के बाद गायन करियर शुरू किया. मासूम शर्मा ने अपना पहला एल्बम 'जलवा हरियाणा' रिलीज किया, लेकिन ये एल्बम बहुत फेमस नहीं हुआ. उसके बाद उनका एक और गाना आया 'ने के गल्ती क्री' लेकिन ये गाना भी औसत था. बाद में उन्होंने 'कोठे चक लक्करे' रिलीज किया जो काफी हिट रहा.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP