जींद: अखिल भारतीय राज्य कर्मचारी परिसंघ के आह्वान पर शुक्रवार को प्रदेश भर में सभी ट्रेड यूनियनों की ओर से तहसील और जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किए गए. इसी कड़ी में जींद में भी हरियाणा कर्मचारी महासंघ की ओर से प्रदर्शन किया गया.
प्रदर्शन से पहले हरियाणा कर्मचारी महासंघ ने संयुक्त रूप से गेट मीटिंग की. जिसके बाद 11 बजे से 1 बजे तक महासंघ ने सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस प्रदर्शन में हरियाणा कर्मचारी महासंघ के जिला प्रधान और एचएसईबी वर्कर यूनियन के राज्य उपप्रधान कृष्ण नैन, राज्य सचिव जयवीर जुलानी और जिला सचिव बीरबल शर्मा भी शामिल हुए.
एचएसईबी वर्कर यूनियन के राज्य उपप्रधान कृष्ण नैन ने कहा कि एक तरफ तो कर्मचारी वर्ग इस कोरोना जैसी महामारी में अपना कर्तव्य पूरी ईमानदारी से निभा रहा है. वहीं दूसरी ओर सरकार विभिन्न सरकारी विभागों में निजीकरण और छंटनी करके कर्मचारी के मुंह से निवाला छीन रही है.
ये भी पढ़िए: चरखी दादरी नागरिक अस्पताल में लैब टेक्नीशियन की कमी, बाहर से टेस्ट कराने को मजबूर मरीज
कर्मचारियों ने निजीकरण को तुरंत प्रभाव से रोकने और नौकरी से हटाए गए पीटीआई टीचर्स को तुरंत बहाल करने की मांग की. इसके साथ ही उन्होंने मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी है.