जींद: भारत में लगातर बढ़ रहे कोरोना वायरस के मरीजों से जहां लोगों में खौफ का माहौल बना हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ अब सामाजिक संस्थाओं ने आगे आकर लोगों को जागरुक करने का काम शुरू कर दिया है. जींद में सामाजिक संस्थाएं भी प्रशासन और पुलिस के साथ मिलकर इस खतरे से लड़ने के लिए प्रयास कर रही है.
जींद में एक सामाजिक संस्था जेसीआई की ओर से करीब 3000 मास्क लोगों को फ्री में बांटे गए. मास्क बांटने की शुरूआत डीएसपी कप्तान सिंह, सिटी थाना प्रभारी रोहतास ढुल, एसए विनोद कुमार ने लोगों को देकर की. इस दौरान पुलिस कर्मचारी भी संस्था के साथ मिलकर लोगों को मास्क बांटते नजर आए.
इस दौरान संस्थान के सदस्यों ने लोगों को कोरोना से डरने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि कोरोना से डरने की नहीं बल्कि मिलकर साथ लड़ने की जरुरत है. अगर कोरोनो को लेकर एहतियातन कदम उठा लिए जाएं तो कोरोना से बचा जा सकता है.
ये भी पढ़िए: पंचकूला में मां-बेटे पाए गए कोरोना के संदिग्ध मरीज, चंडीगढ़ की युवती के संपर्क में आए थे
गौरतलब है कि भारत में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों में इजाफा हो रहा है. प. बंगाल और उप्र से नए मामले सामने आने के बाद कोरोना पॉजिटिव केस 200 से ज्यादा हो चुके हैं. वहीं पीएम मोदी ने रविवार यानी की 22 मार्च को देशवासियों से सुबह 7 बजे लेकर रात के 9 बजे तक जनता कर्फ्यू करने की अपील की है.