जींद: सफीदों के जींद रोड पर सुबह-सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. ट्रक के नीचे एक बाइक आ गई, जिससे बाइक पर सवार चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों के शव को सफीदों के नागरिक अस्पताल में रखवाया गया है और पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक मरने वालों में दो उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, एक शामली जिले से और एक सफीदों के खेड़ा खेमावती का रहने वाला था. मंगलवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे चारों एक बाइक पर सवार होकर अपने काम के लिए निकले थे. जैसे ही वो जींद रोड स्थित सफीदों पीजी कॉलेज से कुछ ही दूरी पर पहुंचे तो ओवरटेक करते वक्त बाइक सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई.
मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि चारों युवक बाइक के टकराने के बाद ट्रक के नीचे आ गए. इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. मृतकों की जेब से मिले कागजातों के आधार पर उनकी पहचान की गई और उनके परिवार को सूचित किया गया. शुभम, सुमित और मनीषा तीनों दोस्त थे और पिछले काफी समय से सफीदों में ही रह रहे थे. चारों मृतक वेल्डिंग समेत लोहे का दूसरा काम करते थे.
ये भी पढ़िए: हरियाणा में बैंक लूटने पहुंचे बदमाश, मौके पर नहीं चली बंदूक, फिर हुआ कुछ ऐसा
ट्रक चालक मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया. सूचना मिलने पर सिटी थाना प्रभारी रामकुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर सफीदों के नागरिक अस्पताल में रखवा दिया गया है.