ETV Bharat / state

गुरुग्राम पुलिस ने 7 साइबर ठगों को पकड़ा, फेक बैंक अकाउंट के जरिए करता था ठगी, पूरे देश में बिछा रखा है जाल - CYBER ​​CRIME IN GURUGRAM

गुरुग्राम पुलिस ने 7 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. इन ठगों के खिलाफ पूरे देश में 2 हजार से अधिक शिकायतें मिली है.

CYBER ​​CRIME IN GURUGRAM
गुरुग्राम साइबर क्राइम (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 25, 2024, 11:53 AM IST

गुरुग्राम: गुरुग्राम पुलिस ने 7 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन ठगों ने पूरे भारत में जाल बिछा रखा था. ठगों ने पूरे देश में लगभग 8 करोड़ 57 लाख रुपए की ठगी की है. ये ठग फेक बैंक अकाउंट के जरिए ठगी की वारदात को अंजाम देते था. कभी-कभी ये ठग लोगों को धोखा देने के लिए वेश बदलकर भी ठगी करते थे.

पूरे देश में करोड़ों की ठगी: दरअसल, हरियाणा पुलिस लगातार साइबर ठगों की गिरफ्तारी कर रही है. इस बीच गुरुग्राम पुलिस ने 7 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार ठगों में पवन, मजीद, मुकेश सैनी, हकम, गौरव, अरबाज और आरिफ शामिल है. इन ठगों के खिलाफ पूरे देशभर में साइबर पुलिस को 2137 शिकायतें मिली है, जबकि 69 केस दर्ज किए गए हैं. इनमें 7 मामले हरियाणा में दर्ज हैं. आरोपियों के पास से पुलिस ने 5 मोबाईल फोन, 2 सिम कार्ड्स बरामद किया है. ठगों ने पूरे देशभर में कुल 8 करोड़ 57 लाख रुपए की ठगी की.

ऐसा देते थे ठगी की वारदात को अंजाम: गुरुग्राम पुलिस की मानें तो आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे फेक बैंक अकाउंट के जरिए ठगी करते थे. साथ ही वेश बदलकर लोगों को धोखा देते हैं. इन ठगों से लगातार पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी और भी कई खुलासे कर सकते हैं. इन ठगों का जाल पूरे देश में फैला हुआ है.

गुरुग्राम: गुरुग्राम पुलिस ने 7 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन ठगों ने पूरे भारत में जाल बिछा रखा था. ठगों ने पूरे देश में लगभग 8 करोड़ 57 लाख रुपए की ठगी की है. ये ठग फेक बैंक अकाउंट के जरिए ठगी की वारदात को अंजाम देते था. कभी-कभी ये ठग लोगों को धोखा देने के लिए वेश बदलकर भी ठगी करते थे.

पूरे देश में करोड़ों की ठगी: दरअसल, हरियाणा पुलिस लगातार साइबर ठगों की गिरफ्तारी कर रही है. इस बीच गुरुग्राम पुलिस ने 7 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार ठगों में पवन, मजीद, मुकेश सैनी, हकम, गौरव, अरबाज और आरिफ शामिल है. इन ठगों के खिलाफ पूरे देशभर में साइबर पुलिस को 2137 शिकायतें मिली है, जबकि 69 केस दर्ज किए गए हैं. इनमें 7 मामले हरियाणा में दर्ज हैं. आरोपियों के पास से पुलिस ने 5 मोबाईल फोन, 2 सिम कार्ड्स बरामद किया है. ठगों ने पूरे देशभर में कुल 8 करोड़ 57 लाख रुपए की ठगी की.

ऐसा देते थे ठगी की वारदात को अंजाम: गुरुग्राम पुलिस की मानें तो आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे फेक बैंक अकाउंट के जरिए ठगी करते थे. साथ ही वेश बदलकर लोगों को धोखा देते हैं. इन ठगों से लगातार पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी और भी कई खुलासे कर सकते हैं. इन ठगों का जाल पूरे देश में फैला हुआ है.

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर रहें सावधान!, कपल ने फर्जी आईडी बनाकर युवक से ठग लिए 25 लाख रुपए

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम पहुंचे हरियाणा डीजीपी, बोले-'डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर साइबर ठग लोगों को बना रहे निशाना'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.