जींद: एक निजी कार्यक्रम में जींद पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान पूर्व सीएम हुड्डा ने धान घोटाला मामले में सरकार को घेरा है. उनका कहना है कि सरकार से कोई वर्ग संतुष्ट नहीं है. वहीं इनेलो पर जातिवाद पर राजनीति करने का आरोप लगाया.
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने धान घोटाले पर सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार को इस मामले की जांच सीबीआई या फिर सेवानिवृत्त हाईकोर्ट के जज से करवानी चाहिए हर बार स्टॉक की जांच में अलग-अलग रिपोर्ट आ रही है. सरकार जांच के नाम पर लीपापोती कर रही है इस धान घोटाले में असली नुकसान तो किसानों का हुआ है जिन्होंने एमएसपी से भी कम दाम में अपनी धान बेची है.
'सरकार जनता का ध्यान भटकाने में लगी है'
सीआईडी के रिपोर्ट देने के मामले पर हुड्डा ने कहा कि यह कोई मामला नहीं है बल्कि सरकार जनता को ध्यान बटाने में लगी हुई है. विभागों का बंटवारा राज्यपाल के नोटिफिकेशन से होता है. यह कोई विवाद नहीं है बल्कि जनता को गुमराह करने का प्रयास है.
ये भी पढ़ेंः पलवल: महिला पर लगा नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, कोर्ट के आदेश पर पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज
'दिल्ली में मुकाबला 'आप' और कांग्रेस में है'
वहीं दिल्ली चुनाव पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच मुकाबला होगा. दिल्ली में बहुत सी आबादी हरियाणा के लोगों की है. पार्टी हाईकमान चुनाव में उनकी जो ड्यूटी लगाएगा वो विधायकों के साथ कांग्रेस प्रत्याशियों का पूरा प्रचार करेंगे.