जींद: जिले में किसानों ने 400 से ज्यादा ट्रैक्टरों के साथ रोष प्रदर्शन किया. किसानों ने अपने हाथों में काली पटी बांध कर यह ट्रैक्टर रोष प्रदर्शन किया. कृषि संबंधित तीनों कानूनों के खिलाफ ये प्रदर्शन किया गया. किसानों का कहना है कि अगर सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो इसके बाद उग्र प्रदर्शन होंगे. जींद के डीसी ने किसानो से शांति बनाये रखने की अपील की है.
किसानों का कहना है कि कृषि सम्बंधित काले कानूनों के खिलाफ ये रोष प्रदर्शन किया गया है. पूरे देश में इस कानून के खिलाफ काला दिवस मनाया जा रहा है. किसानों ने काली पटी बांधकर ये पर्दशन किया है. गुरुवार को जींद में 450 से ज्यादा ट्रैक्टर के साथ प्रदर्शन किया गया है. किसानों चेतावनी दी है कि अगर सरकार नहीं मानी तो पूरे भारत में इससे उग्र प्रदर्शन होंगे.
वहीं जींद के डीसी का कहना है कि आज किसानों ने उन्हें ज्ञापन दिया है. अपनी मांग रखी है. हमने अनुरोध किया है कि जिले में शांति बनाये रखें. किसानों का कहना है कि कानून किसानों को तबाह करने वाले हैं. ऐसे में किसानों की फसल की खरीद व समर्थन मूल्य सुनिश्चित किया जाए. साथ ही समर्थन मूल्य से कम कीमत पर खरीद होने पर कड़ी सजा का प्रावधान किया जाए.
ये भी पढ़ें- गुरुवार को हरियाणा में 1128 नए कोरोना संक्रमित मिले, रिकवरी रेट 92 प्रतिशत के पार
इसके अलावा ये मांग भी थी कि बारिश से खराब हुई फसल की गिरदावरी करवाकर मुआवजा दिलवाया जाए. फसलों के पूरे उत्पाद के हिसाब से न्यूनतम समर्थन मूल्य तय किया जाए. हैबतपुर गांव में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निर्माण जल्द किया जाए. दिसंबर तक निर्माण शुरू नहीं होने पर किसान यूनियन जमीन पर कब्जा ले लेगी और फसलों की बिजाई करेगी. इसके अलावा स्थानीय मुद्दों के समाधान की मांग डीसी से की. डीसी ने स्थानीय मुद्दों का समाधान करवाने का आश्वासन दिया.