जींद: जिले के खनौरी बॉर्डर पर बड़ी संख्या में इकठ्ठे हुए किसानों ने जमकर हंगामा किया. जिसे देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई लेकिन किसानों के सामने पुलिस की एक ना चली. इस दौरान किसानों ने बैरिकेट्स को तोड़ दिया, यहां तक की वहां रखे भारी भरकम पत्थरों को रास्ते से हटा दिया.
पुलिस प्रशासन द्वारा इन किसानों को रोकने के लिए किए गए तमाम बदोंबस्त फेल हो गए हैं. पंजाब से आ रहे किसान हरियाणा में प्रवेश कर गए और वहां मौजूद पुलिस की गाड़ियों में, फायर ब्रिगेड में जमकर तोड़फोड़ की. ये ही नहीं, किसानों ने अफसरों के वाहनों को भी नहीं छोड़ा और ईंट-पत्थरों से उनकी गाड़ियों पर धावा बोल दिया जिसमें कई गाड़ियों शीशे टूट गए.
ये भी पढ़िए: कैथल: हरियाणा पंजाब बॉर्डर पर किसानों ने मचाया उपद्रव, पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ की कोशिश
किसानों के आक्रोश को देखते हुए मजबूरन पुलिस को पीछे हटना पड़ा है. हालांकि पलुिस ने किसानों पर वॉटर कैनन का इस्तेमाल भी किया था लेकिन किसानों पर इसका कोई असर नहीं हुआ. जिस वक्त सरकारी गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई उस वक्त कई अधिकारी उन गाड़ियों के अंदर ही मौजूद थे लेकिन गनीमत रही की इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. फिलहाल किसान हरियाणा में प्रवेश कर चुकें हैं और दिल्ली की तरफ बढ़ रहे हैं.