ETV Bharat / state

अपना वादा भूले दुष्यंत चौटाला, उचाना की जनता को देना पड़ेगा टोल टैक्स

author img

By

Published : Apr 19, 2020, 8:58 PM IST

हरियाणा में नई दरों के साथ टोल टैक्स लागू होने वाला है. वहीं जींद के खटकड़ टोल प्लाजा पर भी टोल की वसूली शुरू होने वाली है. इसी को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधा है.

Dushyant Chautala forgot his promise,  people of Uchana will have to pay toll tax
Dushyant Chautala forgot his promise, people of Uchana will have to pay toll tax

जींदः 2019 विधानसभा चुनाव के दौरान दुष्यंत चौटाला ने एनएच 352 पर उचाना के खटकड़ गांव में बने टोल प्लाजा को लेकर वादा किया था कि जींद, उचाना और नरवाना के लोगों को अब टोल टैक्स नहीं देना पड़ेगा. विधानसभा चुनाव के समय जब यह टोल शुरू होने वाला था तो दुष्यंत चौटाला ने चुनावी सभाओं में इस खटकड़ टोल टैक्स के मुद्दे को बहुत जोर शोर से उठाया था और टोल लगाने के लिए केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह को भी जिम्मेदार ठहराया था.

बढ़ी हुई दरों के साथ लागू हो रहा टोल

लेकिन अब सत्ता में आने के बाद दुष्यंत चौटाला इस वादे को भूल गए हैं. दुष्यंत चौटाला अब प्रदेश सरकार में डिप्टी सीएम हैं, लेकिन उनका वादा पूरा नहीं हुआ खटकड़ का यह टोल प्लाजा से ना तो यहां के लोगों को मुक्ति मिली और न ही कोई वैकल्पिक रोड बन पाया. अब खटकड़ टोल प्लाजा पर टोल भी लगने जा रहा है और टोल की दरें बढ़ा भी दी गई है.

अपना वादा भूले दुष्यंत चौटाला, उचाना की जनता को देना पड़ेगा टोल टैक्स

रणदीप सुरजेवाला ने दुष्यंत पर साधा निशाना

वहीं टोल टैक्स लगने और टोल की दरें बढ़ने को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधा है और वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया है कि क्या दुष्यंत चौटाला को याद है कि वह टोल के खंभे उखाड़ने का वादा कर सत्ता में आए थे और अब खुद की विधानसभा उचाना के खटकड़ में टोल बढ़ी दरों पर लगवा दिया.

ये भी पढ़ेंः- लॉकडाउनः चंडीगढ़ में बदहाल प्रवासी मजदूर, सुविधाएं नहीं दे पा रहा प्रशासन !

जींदः 2019 विधानसभा चुनाव के दौरान दुष्यंत चौटाला ने एनएच 352 पर उचाना के खटकड़ गांव में बने टोल प्लाजा को लेकर वादा किया था कि जींद, उचाना और नरवाना के लोगों को अब टोल टैक्स नहीं देना पड़ेगा. विधानसभा चुनाव के समय जब यह टोल शुरू होने वाला था तो दुष्यंत चौटाला ने चुनावी सभाओं में इस खटकड़ टोल टैक्स के मुद्दे को बहुत जोर शोर से उठाया था और टोल लगाने के लिए केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह को भी जिम्मेदार ठहराया था.

बढ़ी हुई दरों के साथ लागू हो रहा टोल

लेकिन अब सत्ता में आने के बाद दुष्यंत चौटाला इस वादे को भूल गए हैं. दुष्यंत चौटाला अब प्रदेश सरकार में डिप्टी सीएम हैं, लेकिन उनका वादा पूरा नहीं हुआ खटकड़ का यह टोल प्लाजा से ना तो यहां के लोगों को मुक्ति मिली और न ही कोई वैकल्पिक रोड बन पाया. अब खटकड़ टोल प्लाजा पर टोल भी लगने जा रहा है और टोल की दरें बढ़ा भी दी गई है.

अपना वादा भूले दुष्यंत चौटाला, उचाना की जनता को देना पड़ेगा टोल टैक्स

रणदीप सुरजेवाला ने दुष्यंत पर साधा निशाना

वहीं टोल टैक्स लगने और टोल की दरें बढ़ने को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधा है और वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया है कि क्या दुष्यंत चौटाला को याद है कि वह टोल के खंभे उखाड़ने का वादा कर सत्ता में आए थे और अब खुद की विधानसभा उचाना के खटकड़ में टोल बढ़ी दरों पर लगवा दिया.

ये भी पढ़ेंः- लॉकडाउनः चंडीगढ़ में बदहाल प्रवासी मजदूर, सुविधाएं नहीं दे पा रहा प्रशासन !

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.