जींदः मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के फर्से के गर्दन काटने वाले बयान को लेकर जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने बड़ा बयान दिया है. दिग्विजय ने कहा कि उनकी और ब्राह्मण समाज की मांग है कि सीएम खट्टर के खिलाफ धारा 307 हत्या की कोशिश के मामले में मुकदमा दर्ज किया जाए. उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल ने गर्दन काटने का बयान देकर जता दिया है कि वो हरियाणा के लोगों का कितना सम्मान करते हैं.
'BJP 75 तो दूर 15 भी पार नहीं कर पाएगी'
दिग्विजय चौटाला ने बीजेपी के 75 पार के नारे पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी एक सप्ताह से 75 पार को भूल कर 50 पर आ गई है और कुछ दिनों में 30 पर आ जाएगी. दिग्विजय ने कहा कि विधानसभा चुनावों में बीजेपी 75 तो दूर 15 पर सिमट जाएगी. उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल गर्दन काटने का बयान देकर जता दिया है कि वो हरियाणा के लोगों का कितना सम्मान करते हैं. सीएम द्वारा इस मामले पर माफी मांगने की बात पर कहा कि सीएम की अंतरात्मा जाहिर हो गई है. अब माफी मांगना गोली मारने के बाद माफी मांगने के बराबर है, जिसका बाद में कोई फायदा नहीं होता.
ये भी पढ़ेंः डीसी के दोस्त ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाकर किया कुछ ऐसा कि सब दंग रह गए...
'रणदीप के खिलाफ दर्ज हो मामला'
भूपेन्द्र हुड्डा और कुमारी सैलजा की जोड़ी पर दिग्विजय चौटाला ने चुटकी ली और कहा कि आज दो कांग्रेसी एक हुए हैं, पर जींद चुनावों में तो सभी एक थे. तब भी रणदीप सुरजेवाला की जमानत मुश्किल से बची थी. साथ ही उन्होंने रणदीप सुरजेवाला द्वारा ओपी चौटाला को लेकर दिए बयान पर कहा कि अब रणदीप सुरजेवाला ने खुद मान लिया है कि ओपी चौटाला और अजय चौटाला को जेल उन्होंने भिजवाया है. ऐसे में सीबीआई को ओपी चौटाला व अजय चौटाला को राहत देकर मामले की दोबारा जांच करनी चाहिए और रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ मामला दर्ज करना चाहिए.
सम्मान समारोह की तैयारियों में जुटे दिग्विजय
बता दें कि जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला रोहतक में होने वाले सम्मान दिवस समारोह को लेकर शुक्रवार को जींद में निमंत्रण देने पहुंचे थे. इस अवसर पर उन्होंने सम्मान दिवस समारोह में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने और विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुटने की अपील की. साथ ही उन्होने बीजेपी सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरते हुए जनविरोधी सरकार बताया.
ये भी पढ़ेंः जल विवाद को लेकर बोले शाह, कहा- राजनीति से ऊपर उठकर करना पड़ेगा काम
क्या है मामला ?
आपको बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें वो हाथ में फरसा लिए खड़े हैं. फरसा लिए खट्टर जनता से कहते हैं कि फरसा दुश्मनों का नाश करने के लिए है. इस बीच पीछे खड़े बीजेपी के एक नेता ने उन्हें पारंपरिक मुकुट पहनाने की कोशिश की. लेकिन सीएम को ये पसंद नहीं आया और उन्होंने गुस्से में बीजेपी नेता को गर्दन काटने की धमकी दे दी. वायरल वीडियो में सीएम खट्टर कहते हैं कि ये क्या कर रहे हो ? गर्दन काट दूंगा तेरी. हटो एक तरफ. इस पर बीजेपी नेता सीएम से माफी मांगते हैं.