जींद: पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है. उत्तर भारत समेत हरियाणा में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इस बीच चंडीगढ़ मौसम विभाग ने हरियाणा में कोहरे का अलर्ट जारी किया है. शनिवार सुबह हरियाणा के ज्यादातर जिलों में कोहरे का असर देखने को मिला. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बहुत कम रही. जिससे वाहनों की रफ्तार पर लगाम लगी रही.
शनिवार को जींद में कोहरे का असर देखने मिला. विजिबिलिटी कम होने के चलते लोगों को काफी परेशानी हुई. वहीं चंडीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक 23 दिसंबर 2023 को हरियाणा का न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हिसार जिले में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. इसके अलावा महेंद्रगढ़ में 7.4, भिवानी में 8, झज्जर में 8.2, करनाल में 8.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
हरियाणा के सभी 22 जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 24 दिसंबर के बाद से 26 दिसंबर तक मौसम साफ रहेगा. इस दौरान तापमान में कुछ ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे. दिन के तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी देखी जा सकती है. 24 दिसंबर के बाद से हरियाणा में मौसम शुष्क बना रहेगा. मौसम विभाग ने फिलहाल बारिश की संभावना नहीं जताई है.
-
Observed #Minimum #Temperature over #Punjab, #Haryana & #Chandigarh dated 23.12.2023 pic.twitter.com/ihK18GE5BI
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) December 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Observed #Minimum #Temperature over #Punjab, #Haryana & #Chandigarh dated 23.12.2023 pic.twitter.com/ihK18GE5BI
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) December 23, 2023Observed #Minimum #Temperature over #Punjab, #Haryana & #Chandigarh dated 23.12.2023 pic.twitter.com/ihK18GE5BI
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) December 23, 2023
वहीं किसानों का कहना है कि ठंड जितनी ज्यादा पड़ेगी. गेहूं की फसल उतनी ही अच्छी होगी. गेहूं की फसल के लिए सर्दी वरदान का काम करती है. क्योंकि सर्दी में गेहूं का पौधा अच्छे से पनपता है. किसानों ने उम्मीद जताई की अगर आने वाले दिनों में ऐसे ही कोहरा पड़ता रहा तो फसलों के लिए ये अच्छा रहेगा. हालांकि मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि आने वाले दिनों में तापमान 2 डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा की बेटियां उड़ाएंगी ड्रोन, महिलाओं को ड्रोन पायलट बनाने वाला बना पहला राज्य