जींद: पिछले 3 दिनों से आप युवा और बुजुर्ग किसानों को सड़कों पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए तो देख ही रहे हैं, लेकिन अब पंजाब से हरियाणा अपनी साइकिल पर सवार होकर जींद पहुंचे बच्चों को देख कर सब दंग रह गए. ईटीवी भारत ने इन छोटे आदोलनकारियों को देखा तो इनसे कृषि कानून को लेकर कुछ सवाल जवाब किए जिसे सुनकर हमारी टीम भी दंग रह गई.
अपनी साइकिल पर सवार होकर जींद पहुंचे इन बच्चों ने पंजाबी में इंटरव्यू देते हुए कहा कि असि मोदी को छड़ेंगे नहीं, इन बच्चों ने कहा कि हमारी जीरी कौन लेगा, ऐसे तो किसान भूखा मर जायेगा. अगर हमने कनक नहीं बिजी तो पूरा देश आटे के बिना भूखा मर जाएगा. बच्चों ने कहा कि हम दिल्ली जाएंगे और वहां धरना देंगे और एक कदम भी पीछे नहीं हटेंगे.
ये भी पढ़िए: जींद से दिल्ली की तरफ बढ़ रहा है पंजाब के किसानों का 50 किलोमीटर लंबा काफिला
पंजाबी बोली में जो इंटरवियू इस बच्चे ने आंदोलन को लेकर दिया उसे देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं की किसानों में सरकार के खिलाफ कितना आक्रोश है. हालांकि ये कहना है मुश्किल होगा की इन्हें कृषि कानूनों की पूरी जानकारी है या नहीं या ये बच्चे सिर्फ अपने बड़े बुजुर्गों को देख कर ही आंदोलन हिस्सा ले रहें हैं. बहरहाल ये बच्चे भी अन्य किसानों के साथ दिल्ली कूच कर चुके हैं.