ETV Bharat / state

किसान आंदोलन में साइकिल से पहुंचे बच्चे, बोले- असि मोदी को छोड़ेंगे नहीं, दिल्ली में देंगे धरना

पंजाब से दिल्ली की तरफ कूच कर रहे किसानों के साथ कुछ बच्चे भी शामिल है जो जींद पहुंचे और ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वो एक कदम पीछे नहीं हटेंगे और दिल्ली जाकर धरना देंगे.

children came with bicycles to participate in the farmers protest jind
किसान आंदोलन में भाग लेने साइकिल लेकर पहुंचे बच्चे बोले, 'असि मोदी को छोड़ेंगे नहीं, दिल्ली में देंगे धरना'
author img

By

Published : Nov 27, 2020, 6:44 PM IST

Updated : Nov 27, 2020, 8:00 PM IST

जींद: पिछले 3 दिनों से आप युवा और बुजुर्ग किसानों को सड़कों पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए तो देख ही रहे हैं, लेकिन अब पंजाब से हरियाणा अपनी साइकिल पर सवार होकर जींद पहुंचे बच्चों को देख कर सब दंग रह गए. ईटीवी भारत ने इन छोटे आदोलनकारियों को देखा तो इनसे कृषि कानून को लेकर कुछ सवाल जवाब किए जिसे सुनकर हमारी टीम भी दंग रह गई.

अपनी साइकिल पर सवार होकर जींद पहुंचे इन बच्चों ने पंजाबी में इंटरव्यू देते हुए कहा कि असि मोदी को छड़ेंगे नहीं, इन बच्चों ने कहा कि हमारी जीरी कौन लेगा, ऐसे तो किसान भूखा मर जायेगा. अगर हमने कनक नहीं बिजी तो पूरा देश आटे के बिना भूखा मर जाएगा. बच्चों ने कहा कि हम दिल्ली जाएंगे और वहां धरना देंगे और एक कदम भी पीछे नहीं हटेंगे.

किसान आंदोलन में भाग लेने साइकिल लेकर पहुंचे बच्चे बोले, 'असि मोदी को छड़ेंगे नहीं, दिल्ली में देंगे धरना'

ये भी पढ़िए: जींद से दिल्ली की तरफ बढ़ रहा है पंजाब के किसानों का 50 किलोमीटर लंबा काफिला

पंजाबी बोली में जो इंटरवियू इस बच्चे ने आंदोलन को लेकर दिया उसे देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं की किसानों में सरकार के खिलाफ कितना आक्रोश है. हालांकि ये कहना है मुश्किल होगा की इन्हें कृषि कानूनों की पूरी जानकारी है या नहीं या ये बच्चे सिर्फ अपने बड़े बुजुर्गों को देख कर ही आंदोलन हिस्सा ले रहें हैं. बहरहाल ये बच्चे भी अन्य किसानों के साथ दिल्ली कूच कर चुके हैं.

जींद: पिछले 3 दिनों से आप युवा और बुजुर्ग किसानों को सड़कों पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए तो देख ही रहे हैं, लेकिन अब पंजाब से हरियाणा अपनी साइकिल पर सवार होकर जींद पहुंचे बच्चों को देख कर सब दंग रह गए. ईटीवी भारत ने इन छोटे आदोलनकारियों को देखा तो इनसे कृषि कानून को लेकर कुछ सवाल जवाब किए जिसे सुनकर हमारी टीम भी दंग रह गई.

अपनी साइकिल पर सवार होकर जींद पहुंचे इन बच्चों ने पंजाबी में इंटरव्यू देते हुए कहा कि असि मोदी को छड़ेंगे नहीं, इन बच्चों ने कहा कि हमारी जीरी कौन लेगा, ऐसे तो किसान भूखा मर जायेगा. अगर हमने कनक नहीं बिजी तो पूरा देश आटे के बिना भूखा मर जाएगा. बच्चों ने कहा कि हम दिल्ली जाएंगे और वहां धरना देंगे और एक कदम भी पीछे नहीं हटेंगे.

किसान आंदोलन में भाग लेने साइकिल लेकर पहुंचे बच्चे बोले, 'असि मोदी को छड़ेंगे नहीं, दिल्ली में देंगे धरना'

ये भी पढ़िए: जींद से दिल्ली की तरफ बढ़ रहा है पंजाब के किसानों का 50 किलोमीटर लंबा काफिला

पंजाबी बोली में जो इंटरवियू इस बच्चे ने आंदोलन को लेकर दिया उसे देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं की किसानों में सरकार के खिलाफ कितना आक्रोश है. हालांकि ये कहना है मुश्किल होगा की इन्हें कृषि कानूनों की पूरी जानकारी है या नहीं या ये बच्चे सिर्फ अपने बड़े बुजुर्गों को देख कर ही आंदोलन हिस्सा ले रहें हैं. बहरहाल ये बच्चे भी अन्य किसानों के साथ दिल्ली कूच कर चुके हैं.

Last Updated : Nov 27, 2020, 8:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.