जींद: कोरोना महामारी के दौरान बंद हुई अंतरराज्यीय बस सेवा अब वापस पटरी पर लौटने लगी है. हरियाणा सरकार ने रोडवेज की बसों को अन्य राज्यों के लिए चलाने का फैसला किया है. इसी कड़ी में जींद से राजस्थान और पंजाब के लिए बस सेवा शुरू की गई है.
जींद रोडवेज के अधिकारियों ने बताया की साढ़े 6 महीने बाद इन सेवाओं को बहाल किया गया है. पंजाब रोडवेज की बसें भी अब जींद पहुंचना शुरू हो गई हैं. जींद सामान्य अड्डे पर कार्यरत सुपरिटेंडेंट ने बताया कि अधिकारियों के आदेश पर कोरोना के चलते बस सेवा ठप पड़ी थी, लेकिन अब आदेशों के बाद सेवाओं को अन्य राज्यों के लिए बहाल किया गया है. उन्होंने बताया कि
- जींद से जयपुर के लिए सुबह 11. 20 पर
- जींद से श्रीगंगानगर के लिए 11.10 पर
- लुधियाना के लिए दोपहर 2. 10 पर
- पटियाला के लिए सुबह 6 बजे बसें चलेंगी
ये भी पढ़िए: बरोदा के युवाओं ने बताया किन मुद्दों पर करेंगे मतदान, देखिए खास रिपोर्ट
बसों के बंद होने के कारण यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा था, लेकिन अब बस सेवा बहाल होने के बाद लोगो को राहत मिली है। पंजाब के हरियाणा की ओर लगने वाले बड़े शहरों से दिल्ली की तरफ जाने वाली बसें जींद से होकर निकलती हैं. वहीं पंजाब रोडवेज बस के परिचालक ने बताया कि पंजाब से हरियाणा और दिल्ली के लिए सेवा बहाल हो गई है. ये सेवाएं करीब 7 महीने बाद शुरू की गई हैं.