ETV Bharat / state

'अबकी बार 75 के नारे से ऊपर बीजेपी 90 की 90 सीटें जीतेगी'

मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा 5 सितंबर को नरवाना पहुंचेगी. इस यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. इस दौरान बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता ने कई बातें कही.

BJP will won all 90 seats, says vikesh tagra
author img

By

Published : Sep 4, 2019, 6:40 PM IST

जींद: मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा 5 सितंबर को नरवाना पहुंचेगी, यात्रा की स्वागत की तैयारियों में बीजेपी कार्यकर्ता जोरों शोरों से लगे हुुए हैं.

'बीजेपी जीतेगी 90 की 90 सीटें'

मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा नरवाना के बिधराना से शुरू होकर गावों से होते हुए दनौदा पहुंचेगी और वहां मुख्यमंत्री एक जनसभा को संबोंधित करेंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर नरवाना भाजपा के प्रवक्ता विकेश तागरा ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में जो 75 पार का नारा है, बीजेपी उससे ज्यादा 90 की 90 सीटें जीतेगी.

'हर जगह किया विकास'

विकेश तागरा ने कहा कि विपक्ष के पास चुनाव लड़ने के लिए 90 उम्मीदवार ही नहीं हैं, आपस में फूट बनी हुई है और मुख्यमंत्री ने 90 के 90 हलकों में समान विकास करवाया और अगली बार विधानसभा चुनाव में बीजेपी की सरकार बनेगी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर होंगे.

हरियाणा में बीजेपी जीतेगी 90 सीटें, क्लिक कर देखें वीडियो

'विपक्ष के पास नहीं है कोई चेहरा'

विकेश तागरा ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में कुछ सीटों पर बीजेपी के निर्विरोध विधायक भी चुने जा सकते हैं, क्योंकि सामने विपक्ष के पास उम्मीदवार ही नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि मनोहर सरकार ने बिना भेदभाव किए पूरे विधानसभा क्षेत्र का विकास किया है.

जींद: मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा 5 सितंबर को नरवाना पहुंचेगी, यात्रा की स्वागत की तैयारियों में बीजेपी कार्यकर्ता जोरों शोरों से लगे हुुए हैं.

'बीजेपी जीतेगी 90 की 90 सीटें'

मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा नरवाना के बिधराना से शुरू होकर गावों से होते हुए दनौदा पहुंचेगी और वहां मुख्यमंत्री एक जनसभा को संबोंधित करेंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर नरवाना भाजपा के प्रवक्ता विकेश तागरा ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में जो 75 पार का नारा है, बीजेपी उससे ज्यादा 90 की 90 सीटें जीतेगी.

'हर जगह किया विकास'

विकेश तागरा ने कहा कि विपक्ष के पास चुनाव लड़ने के लिए 90 उम्मीदवार ही नहीं हैं, आपस में फूट बनी हुई है और मुख्यमंत्री ने 90 के 90 हलकों में समान विकास करवाया और अगली बार विधानसभा चुनाव में बीजेपी की सरकार बनेगी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर होंगे.

हरियाणा में बीजेपी जीतेगी 90 सीटें, क्लिक कर देखें वीडियो

'विपक्ष के पास नहीं है कोई चेहरा'

विकेश तागरा ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में कुछ सीटों पर बीजेपी के निर्विरोध विधायक भी चुने जा सकते हैं, क्योंकि सामने विपक्ष के पास उम्मीदवार ही नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि मनोहर सरकार ने बिना भेदभाव किए पूरे विधानसभा क्षेत्र का विकास किया है.

Intro:नरवाना से गुलशन चावला की रिपोर्ट
हैडलाइन :- विधानसभा की 90 सीटें जीतेगी बीजेपी - भाजपा प्रवक्ता
विपक्ष के पास नहीं है चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार-
5 सितंबर को नरवाना पहुंचेगी मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा -
नरवाना में 8 जगह होगा यात्रा का स्वागत

एंकर :- मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा 5 सितंबर को नरवाना पहुंचेगी जिसको लेकर कार्यकर्ताओं में व जनता में उत्साह है नरवाना पहुंचने पर मुख्यमंत्री जोरदार स्वागत किया जाएगा ! मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा नरवाना के बिधराना से शुरू होकर हथो गावो से होते हुए दनौदा पहुंचेगी और वहां मुख्यमंत्री जनसभा को भी संबोधित करेंगे जिसको लेकर लोगों में काफी उत्साह है !


Body:वीओ :- भाजपा विधानसभा चुनाव में 90 की 90 सीटें जीतेगी यह दावा नरवाना भाजपा के प्रवक्ता विकेश तागरा ने रेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान किया तागरा ने कहा कि विपक्ष के पास चुनाव लड़ने के लिए 90 उम्मीदवार ही नहीं है आपस में फूट बनी हुई है और मुख्यमंत्री ने 90 के 90 हलकों में समान विकास करवाया और अगली बार विधानसभा चुनाव में बीजेपी की सरकार बनेगी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर होंगे

बाईट विकेश तागरा ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में कुछ सीटों पर निर्विरोध विधायक भी चुना जा सकता है क्योंकि सामने विपक्ष के पास उम्मीदवार ही नहींConclusion:आश्रीवाद यात्रा का नरवाना में होगा 8 जगह स्वागत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.