जींद: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में जबरदस्त जीत हासिल की है, लेकिन इस जीत के बाद शायद बीजेपी के नेताओं में घमंड दिखाई दे रहा है. दरअसल विद्यापीठ मार्ग की सड़क लगभग सात महीनों से उखड़ी पड़ी है, लेकिन जींद उपचुनाव और लोकसभा चुनाव बीत जाने के बाद भी इस सड़क को नहीं बनाया गया है.
इसी के चलते स्थानीय लोगों में गुस्सा है. दो दिन पहले चेयरमैन के पति जवाहर सैनी और नगर परिषद के कुछ सदस्य सड़क का मुआयना करने गए तो कुछ लोगों ने इस बारे में शिकायत की.
उसी समय शिकायत करने वाले एक युवक पर नेता जी भड़क गए और युवक को को जूते मारने की बात कहने लगे. इसी बीच जवाहर सैनी के साथ गया एक नगर परिषद का सदस्य काला भी नेताजी को तैश में आए देख गली के लोगों पर भड़क गया.
वहीं सीएलपी लीडर किरण चौधरी ने पूरे मामले को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. किरण चौधरी के मुताबिक लोगों को बिजली, पानी जैसी सुविधाएं देने के बजाए शिकायत करने वाले युवक को ही मारा जा रहा है.
-
भाजपा की खट्टर सरकार जनता के लिए पानी, सड़क और बिजली मुहैया कराने के बजाए शिकायत करने वाले युवक को ही जूते मारने की धमकी दे रही है। https://t.co/0HV6zjJ0MC
— Kiran Choudhry (@officekiran) June 24, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">भाजपा की खट्टर सरकार जनता के लिए पानी, सड़क और बिजली मुहैया कराने के बजाए शिकायत करने वाले युवक को ही जूते मारने की धमकी दे रही है। https://t.co/0HV6zjJ0MC
— Kiran Choudhry (@officekiran) June 24, 2019भाजपा की खट्टर सरकार जनता के लिए पानी, सड़क और बिजली मुहैया कराने के बजाए शिकायत करने वाले युवक को ही जूते मारने की धमकी दे रही है। https://t.co/0HV6zjJ0MC
— Kiran Choudhry (@officekiran) June 24, 2019