जींद: हिसार से टिकट मिलने के बाद बृजेंद्र सिंह लोगों को अपनी ओर करने के लिए जनसभाएं कर रहे हैं. इसी कड़ी में वो जींद के उचाना पहुंचे. जहां उनके साथ उनते पिता केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह भी मौजूद रहे.
पिता की पुत्र को नसीहत
बेटे के लिए प्रचार करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने बेटे बृजेंद्र को नसीहत दी. बीरेंद्र सिंह ने कहा कि राजनीति में बहुत कष्ट होते हैं, उन्होंने भी कई कष्ट झेले हैं, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि बृजेंद्र राजनीति में बेईमानी करें. इसके साथ ही बीरेंद्र सिंह ने बेटे को टिकट देने पर मोदी-शाह का धन्यवाद किया.
'राजनीति में आने के लिए चुकाई कीमत'
जनसभा को संबोधित करते हुए बृजेंद्र सिंह ने टिकट मिलने पर बीजेपी का धन्यवाद दिया. साथ इस मौके पर उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि राजनीति में आने के लिए उन्हें इतनी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी. अपने संबोधन में बृजेंद्र बोले कि मुझे नहीं पता था कि राजनीति में आने के लिए मुझे इतनी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी. इसके लिए मेरे पिता को केंद्रीय मंत्रीमंडल और राज्यसभा से इस्तीफा देना पड़ेगा.