ETV Bharat / state

'हरियाणा सरकार पेपर लीक सरकार है'

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने सरकार पर पेपर लीक के आरोप लगाए हैं. हुड्डा ने जल्द ही इनको उजागर करने की बात भी कही.

पूर्व मुख्यमंंत्री भूपेंद्र हुड्डा
author img

By

Published : Jun 2, 2019, 11:36 PM IST

जींद: पूर्व सीएम हुड्डा ने सोनीपत संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले जींद, जुलाना और सफीदों विधानसभा क्षेत्रों के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ संयुक्त बैठक की. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए भूपेंद्र हुड्डा ने सरकार पर नायब तहसीलदार की भर्ती में पेपर लीक करवाने का आरोप लगाया.

पूर्व मुख्यमंंत्री भूपेंद्र हुड्डा

साथ ही हुड्डा ने कहा कि उनके पास 10 ऐसे प्रमाण हैं जो सरकार की कथित पारदर्शिता को बेनकाब कर देंगे. वे शीघ्र ही इन प्रमाणों को लेकर चंडीगढ़ जाकर उजागर करेंगे.

चुनाव पर बात करते हुए हुड्डा ने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस अपनी 10 साल की उपलब्धियों को लेकर और बीजेपी अपनी 5 साल की नाकामियों को लेकर जनता की बीच जाएगी. उन्होंने कांग्रेस की गुटबाजी को नकारते हुए कहा कि कांग्रेस एकजुट है.

जींद: पूर्व सीएम हुड्डा ने सोनीपत संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले जींद, जुलाना और सफीदों विधानसभा क्षेत्रों के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ संयुक्त बैठक की. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए भूपेंद्र हुड्डा ने सरकार पर नायब तहसीलदार की भर्ती में पेपर लीक करवाने का आरोप लगाया.

पूर्व मुख्यमंंत्री भूपेंद्र हुड्डा

साथ ही हुड्डा ने कहा कि उनके पास 10 ऐसे प्रमाण हैं जो सरकार की कथित पारदर्शिता को बेनकाब कर देंगे. वे शीघ्र ही इन प्रमाणों को लेकर चंडीगढ़ जाकर उजागर करेंगे.

चुनाव पर बात करते हुए हुड्डा ने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस अपनी 10 साल की उपलब्धियों को लेकर और बीजेपी अपनी 5 साल की नाकामियों को लेकर जनता की बीच जाएगी. उन्होंने कांग्रेस की गुटबाजी को नकारते हुए कहा कि कांग्रेस एकजुट है.



एक मोर्चा हारे हैं,युद्ध नहीं:हुड्डा

ऊपर नीचे की परवाह छोड़,विधानसभा चुनाव की तैयारी करें

भाजपा की जीत के चर्चे कम,मेरी हार के चर्चा ज्यादा,पर मैं मैदान छोडऩे वालों में नहीं




जींद -- पूर्व सीएम हुड्डा ने उत्तम पलैस में सोनीपत संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले जींद,जुलाना व सफीदों विधानसभा क्षेत्रों के कांगे्रस कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक को संबोधित कर रहे थे। लोकसभा चुनाव में की गई मेहनत पर पार्टी कार्यकर्ताओं की आभार जताते हुए हुड्डा ने कहा कि वो अब ऊपर नीचे की परवाह छोड़कर विधानसभा चुनाव की तैयारी करें। कार्यकर्ताओं को हाल के नतीजों से मायुस होने की जरूरत नहीं है। सब संगठित हो,भाईचारा मजबूत करें और बूथ पर मजबूती से लड़ाई लडऩे की कार्ययोजना बनाएं। भीषण गर्मी में भी कार्यकर्ताओं व नये जुड़े साथियों ने पूरी मेहनत से काम किया,परन्तु पूरे देश में यह अजीब किस्म का चुनाव था,पूरे देश में ऐसी हवा चली कि जिन उम्मीदवारों ने अपने क्षेत्र के लोगों के लिए कभी कुछ नहीं किया वो भी चुनाव जीत गये



जींद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिह हुड्डा ने कहा कि हाल ही लोकसभा चुनाव में यह समझो कि हम केवल एक मोर्चे पर हारे हैं,युद्ध नहीं हारे। युद्ध आगामी विधानसभा चुनाव में होगा और स्थानीय मुद्दों पर होगा। 




हुड्डा ने बड़ी बड़ी ढींगे हांकने वाले भाजपा नेताओं को सायराना अंदाज में कहा कि इतना भी गुमान ना कर अपनी जीत पर, ऐ बेखबर शहर में तेरी जीत से ज्यादा मेरी हार के चर्चे हैं। 


हुड्डा ने कहा कि कुछ लोग ये चर्चो करते हैं कि मैं केवल सोनीपत और जींद का चुनाव लडऩे के लिए आया,मैं उन लोगों को साफ बता देना चाहता हूं कि मेरी जहां भी जरूरत होगी,हमेशा जींद और सोनीपत के लिए खड़ा मिलूंगा। हैं कुछ लोग,जो मुंह फेर लेते हैं,जो मुंह फेर लेते हैं,पर मैं ऐसा नहीं करूंगा। मैं पुराने व नये सब साथियों के सुख दुख में शामिल रहूंगा। हुड्डा ने कहा कि भाजपा केवल हमारे सदियों पूराने भाईचारे को खंडित करने का काम किया है। जनता की भलाई का कोइ काम नहीं किया। प्रदेश की भाजपा सरकार प्रकाश सिंह कमेटी की रिपोर्ट को दबाये बैठी है। जिस दिन यह रिपोर्ट बाहर आयेगी,सच्चाई बाहर आ जाएगी और यह स्पष्ट हो जाएगा कि हरियाणा में आरक्षण के नाम पर जो बवाल हुआ,उसमें सीधे तौर पर भाजपा सरकार का हाथ था। 
बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा छदम राष्ट्रवाद के नाम और शहीदों का राजनीतिकरण कर लोगों को गुमराह करके लोकसभा चुनाव जीती हैे। लेकिन हरियाणा में विधानसभा चुनाव में स्थानीय मुद्दे प्रभावित रहेंगे। कांगे्रस पार्टी अपने 10 वर्ष के शासनकाल की उपलब्धियों और भाजपा की खट्टर सरकार की 5 वर्ष की नाकामियों को मुद्दा बनाकर चुनाव मैदान उतरेगी और जीत हासिल करेगी। हुड्डा ने प्रदेश कांगे्रस की गुटबाजी का नकारते हुए कहा कि सभी कांगे्रसी एकजुट हैं। बेशक संगठन में हलकाध्यक्ष व जिलाध्यक्षों की नियुक्यिां ना हुई हों,लेकिन कांगे्रस का हर कार्यकर्ता मजबूत है। हुड्डा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार पेपर लीक सरकार है। उनके पास 10 ऐसे प्रमाण भी हैं,जो सरकार की कथित पारदर्शिता को बेनकाब करते हैं। वे शीघ्र ही इन प्रमाणों को चंडीगढ में जाकर उजागर भी करेंगे। हुड्डा ने कहा कि हरियाणा  में 1966 से लेकर 2014 तक भी इतने लोग सरकार की गोली का शिकार नहीं हुए,जितने भाजपा के चार वर्ष के शासन काल में हुए हैं। प्रदेश की जनता यह सब जानती और विधानसभा चुनाव में भाजपा को इस जरूर अहसास भी करायेगी। 

बाइट - भूपेंद्र सिंह हुड्डा ,पूर्व मुख्यमंत्री
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.