जींद: जिले के हुडा ग्राउंड में अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले किसानों का राज्य स्तरीय सम्मेलन 7 मार्च को होगा. इस रैली में किसानों की समस्या को लेकर सरकार के विरुद्ध हुंकार भरी जाएगी. इस किसमान रैली में प्रदेश भर से हजारों किसान जींद पहुंचेंगे. वहीं 8 मार्च को सम्मेलन में किसानों की सम्स्याओं पर चर्चा करके आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी.
बैठक की जानकारी देते हुए राज्य महासचिव फूल सिंह श्योकन्द ने बताया कि किसान सभा का राज्य स्तरीय सम्मेलन 7-8 मार्च को जींद में हो रहा है. जिसमें 270 के करीब प्रदेश भर के चुने हुए प्रतिनिधि ऑब्जर्वर हिस्सा लेंगे. उन्होंने बताया कि प्रतिनिधि सम्मेलन पंजाबी धर्मशाला में होगी और रैली हुड्डा ग्राउंड जींद में की जाएगी.
श्योकंद ने कहा कि इस रैली में प्रदेश भर से हजारों किसान पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि इस रैली के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अशोक डबले महाराष्ट्र और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरेड अमराराम राजस्थान होंगे. सम्मेलन में किसानों की समस्याओं पर चर्चा करके आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी और नई कमेटी का चुनाव किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: रेवाड़ी में खराब फसल लेकर सचिवालय पहुंचे किसान, उचित गिरदावरी देने की मांग
इन मुद्दों को लेकर किसान सभा कर रहेगी रैली
श्योकंद ने कहा कि मूल रूप से ये रैली किसानों की समस्या को लेकर इस रैली का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम रैली में मुख्य रूप से इन मुद्दों को उठाएंगे.
- किसानों की कर्जा मुक्ति
- फसलों का लागत से डेढ़ गुना भाव
- सरकारी खरीद की गारंटी कानून
- फसल बीमा योजना
- किसान नीति बनाकर प्राइवेट कंपनियों की लूट बंद करने
- आवारा पशुओं से निजात दिलाने
- बिजली कनेक्शनों में धांधली रोकने
- 60 साल से ऊपर के किसानों के लिए पांच हजार रूपये मासिक पेंशन प्रबंध
उन्होंने कहा कि रैली में किसानों के इन्हीं मुद्दों पर सरकार को घेरा जाएगा.