जींद: पूरे हरियाणा में कृषि बिल का विरोध जारी है. इस बिल को लेकर विपक्ष लगातार सरकार हमलावर हो रहा है. इस बीच विधायक बलराज कुंडू सोमवार को जींद किसान, मजदूर और आढ़ती के चल रहे धरने को समर्थन देने पहुंचे. उन्होंने कहा कि बेशक केंद्र ने धक्केशाही से इन अध्यादेशों को पास करवा लिया है, लेकिन संविधान के मुताबिक कृषि राज्य का विषय है और राज्य सरकार को तुरन्त इनमें जरूरी बदलाव करने चाहिए.
किसानों को समर्थन देने पहुंचे बलराज कुंडू
उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य का विषय है कि आज कोई भी अन्नदाता के दर्द को महसूस नहीं कर रहा. सत्ता पक्ष हो या विपक्ष, सभी ने किसानों को बर्बाद होने के लिए अकेला छोड़ दिया है. कुंडू ने कहा कि विपक्षी दल अपनी राजनीति चमकाने के लिए समर्थन का ड्रामा कर रहे हैं, लेकिन ना तो कोई विपक्षी नेता विधानसभा में बोला और ना ही संसद और राज्यसभा में इन किसान विरोधी काले कानूनों पर आवाज उठाई.
विपक्ष और सरकार पर साधा निशाना
विधानसभा के एक दिन के सत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे से चौंच से चौंच लड़ाते नजर आए और मेरे द्वारा लगाए गए प्राइवेट बिल को स्वीकार तक भी नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि किसान, मजदूर और आढ़ती वर्ग को अपने-पराए की पहचान करनी होगी. जिन नेताओं को चुनकर आप विधानसभा या संसद में भेजते हो उनसे सवाल करो. जो तुम्हारे साथ नहीं खड़ा हो, उसका बहिष्कार करोगे तब इन नेताओं की अकल ठिकाने आएगी.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में सड़कों पर उतरे कांग्रेस कार्यकर्ता, कृषि बिल के खिलाफ किया प्रदर्शन
बिल के विरोध में करेंगे अनशन!
कुंडू ने कहा कि उन्होंने सरकार को 11 दिन का अल्टीमेटम दिया है और यदि सरकार ने इन किसान विरोधी बिलों में जरूरी सुधार नहीं किये तो वे 2 अक्टूबर को महम चौबीसी के चबूतरे पर अनशन शुरू करेंगे. कुंडू की इस बात का धरने पर बैठे सभी लोगों ने समर्थन किया और कहा कि आप आगे बढ़ो हम सब आपके साथ खड़े हैं.