जींद: हाथरस की बिटिया के साथ दरिंदगी और फिर इलाज के दौरान हुई उसकी मौत से हाथरस सहित देश भर के लोगों में गुस्सा है. लोग दरिंदों को फांसी दिलाने की मांग कर रहे हैं. पीड़िता को इंसाफ दिलाने की मांग करते हुए जगह-जगह धरना-प्रदर्शन हो रहे हैं.
जींद में भी इसे लेकर लोगों में गम और गुस्सा देखने को मिल रहा है. बिटिया की दिल्ली में उपचार के दौरान मौत के बाद बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने बुधवार को शहर में जुलूस निकाला और प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद नारेबाजी करते हुए सीटीएम को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग की गई.
ये भी पढ़िए: फरीदाबाद: मंडी में धान की आवक शुरू, MSP नहीं मिलने से किसान निराश
प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने कहा कि हाथरस में इस बच्ची के साथ जो भी घटना हुई है उसको लेकर लोगों में काफी आक्रोश है और हम सरकार से ये मांग करते हैं कि इन आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा सुनाई जाए. अगर जल्द से जल्द सजा नहीं हुई तो पूरे देश मे बजरंग दल प्रदर्शन तेज करेगा.