ETV Bharat / state

धोखाधड़ी: रिटायर्ड कर्मचारी के खाते से निकाले एक लाख 37 हजार, मामला दर्ज

बदमाशों ने रिटायर्ड कर्मचारी के एटीएम से उनकी पेंशन से जोड़ी गई एक लाख 37 हजार रुपये की जमा पूंजी निकाल ली.

author img

By

Published : Feb 25, 2019, 9:56 PM IST

image

जींद: जुलाना के रिटायर कर्मचारी से चोर गिरोह ने एटीएम बदलकर उसकी जमा पूंजी ट्रांजेक्शन कर ली. इस धोखाधड़ी में व्यक्ति को एक लाख 37 हजार रुपये का चूना लगाया गया.


इन दिनों जुलाना में एटीएम चोर गिरोह काफी एक्टिव है. ये गिरोह सीधे-साधे लोगों को अपना शिकार बनाता है. और मदद के बहाने उनका बदलकर क्लोन बनाकर एटीएम से कैश निकाल लेता है. ऐसा ही एक मामला जुलाना में एक व्यक्ति के साथ हुआ है. जहां ATM चोर गिरोह उसकी सारी जमा पूंजी उड़ाकर ले गए.


गांव किलाजफरगढ़ के रहने वाले रामनिवास ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह रीडर तहसीलदार के पद से सेवानिवृत्त है. 21 फरवरी को उसने मोबाइल फोन में मैसेज देखा कि उसके खाते से एक लाख 37 हजार रुपये निकाले गए हैं. यह रुपये 17 और 18 फरवरी को खाते से गायब हुए हैं. जिसमें 20-20 हजार रुपये 6 बार और 1750 रुपये एक बार निकाले गए हैं.

undefined


बदमाशों ने उसके खाते में बैलेंस केवल 72 रुपये ही छोड़े हैं. कुछ रुपये जींद मैन बांच के एटीएम से और कुछ खाते में ट्रांसफर किए गए हैं. उन्होंने बताया कि वह बैलेंस चैक करने के लिए एटीएम में गया था, जहां दो युवक मौजूद थे. उन युवकों ने उन्हें कहा कि उनके रुपये एटीएम मशीन में फंस गए हैं. उन्हें अस्पताल में रुपये देने जरुरी हैँ. बैंक अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई है.

पीड़ित कर्मचारी


इस मामले पर थाना प्रभारी का कहना है कि CCTV फुटेज चेक की जा रही है और पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

जींद: जुलाना के रिटायर कर्मचारी से चोर गिरोह ने एटीएम बदलकर उसकी जमा पूंजी ट्रांजेक्शन कर ली. इस धोखाधड़ी में व्यक्ति को एक लाख 37 हजार रुपये का चूना लगाया गया.


इन दिनों जुलाना में एटीएम चोर गिरोह काफी एक्टिव है. ये गिरोह सीधे-साधे लोगों को अपना शिकार बनाता है. और मदद के बहाने उनका बदलकर क्लोन बनाकर एटीएम से कैश निकाल लेता है. ऐसा ही एक मामला जुलाना में एक व्यक्ति के साथ हुआ है. जहां ATM चोर गिरोह उसकी सारी जमा पूंजी उड़ाकर ले गए.


गांव किलाजफरगढ़ के रहने वाले रामनिवास ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह रीडर तहसीलदार के पद से सेवानिवृत्त है. 21 फरवरी को उसने मोबाइल फोन में मैसेज देखा कि उसके खाते से एक लाख 37 हजार रुपये निकाले गए हैं. यह रुपये 17 और 18 फरवरी को खाते से गायब हुए हैं. जिसमें 20-20 हजार रुपये 6 बार और 1750 रुपये एक बार निकाले गए हैं.

undefined


बदमाशों ने उसके खाते में बैलेंस केवल 72 रुपये ही छोड़े हैं. कुछ रुपये जींद मैन बांच के एटीएम से और कुछ खाते में ट्रांसफर किए गए हैं. उन्होंने बताया कि वह बैलेंस चैक करने के लिए एटीएम में गया था, जहां दो युवक मौजूद थे. उन युवकों ने उन्हें कहा कि उनके रुपये एटीएम मशीन में फंस गए हैं. उन्हें अस्पताल में रुपये देने जरुरी हैँ. बैंक अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई है.

पीड़ित कर्मचारी


इस मामले पर थाना प्रभारी का कहना है कि CCTV फुटेज चेक की जा रही है और पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

  • सर, इस खबर से संबंधित वीडियो भेजी जा चुकी है।
    FILE NAME :  25 FEB BHIWANI _AAROPI_GIRFTAR
    FILE SEND BY FTP
    रिपोर्ट इन्द्रवेश दुहन भिवानी
    दिनांक 25 फरवरी।
  •  दो बदमाश गिरफ्तार  एंटी व्हीकल थैफ्ट पुलिस टीम की कार्यवाई 
बॉलेरो गाड़ी चोरी करने के आरोप में दो गिरफ्तार 
बिधवाण गाँव निवासी सुनिल उर्फ धोलिया व सुनील उर्फ अनिल गिरफ्तार 
चोरी की बॉलेरो कार व एक अवैध हथियार बरामद 
अपराध की बडी वारदात व शराब की तस्करी का था इरादा
एंटी व्हीकल थैफ्ट टीम ने गिरफ्तार कर किया भांडाफोड

भिवानी एंटी व्हीकल थैफ्ट पुलिस टीम ने अपराध की दलदल में धंसने जा रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों से पुलिस टीम ने अपने ही गांव से चोरी की गई एक बॉलेरो गाङी व एक अवैध हथिया सहित गिरफ्तार किया है। 

 एंटी व्हीकल थैफ्ट पुलिस टीम की गिरफ्त में आये ये दोनों युवक गांव बिधवाण के हैं। बेहद कम उम्र में अपने गांव में हुए मामूली झगङे के बाद इन युवकों ने अपराध की राह अपना ली। सुनील उर्फ धोलिया और सुनील उर्फ अनिल ने पुलिस पुछताछ में बङा खुलासा किया है।

  एंटी व्हीकल थैफ्ट पुलिस टीम इंचार्ज एएसआई कृष्ण मलिक ने बताया कि इन दोनों आरोपियों को अपने ही गांव के राजेन्द्र नामक व्यक्ति के घर के बाहर खङी उसकी बॉलेरो गाङी चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। उन्होने बताया कि पुछताछ में सुनील उर्फ धोलिया के पास से एक अवैध पिस्तौल भी बरामद हुआ है जो उसने अपने खेत में दबा रखा था। उन्होने बताया कि इन दोनों आरोपी ने किसी बङी वारदात को अंजाम देने व शराब तस्करी के लिए गाङी चोरी की थी।
बाइट- कृष्ण मलिक (इंचार्ज एंटी व्हीकल थैफ्ट टीम)

पढाई व कामकाज छोङ बेहद कम उम्र में अपराध की काली नगरी में जाकर रातों रात अमीर व बदमाशों के बादशाह बनने के इन बदमाशों के गलत सपनों को अब पुलिस ने खत्म कर दिया है। शायद जेल की हवा खाकर अब ये बदमाश सही राह पर आ जाएं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.