जींद: जिले के बुढ़ाखेड़ा लाठर गांव में मंगलवार को समाजसेवी और लोकपाल की मांग करने वाले अन्ना हजारे गांव के एक कार्यक्रम में पहुंचे. इस कार्यक्रम में ग्रामीणों द्वारा चन्दा इकट्ठा करके लाइब्रेरी का निर्माण कराया गया था, जिसे अन्ना हजारे ने जनता को समर्पित किया.
सामाजिक कार्यों के प्रति लोगों का झुकाव
स्थानीय लोगों के अनुसार गांव के हर एक व्यक्ति द्वारा इस लाइब्रेरी के निर्माण में सहयोग किया गया है. इन दिनों गांव के लोगों के अन्दर सामाजिक कार्यों के प्रति अधिक रुचि देखने को मिल रही है. ग्रामीणों ने चन्दा इकट्ठा करके गांव में आरओ वॉटर प्लांट लगवाया और अब शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक गांव से चन्दा इकट्ठा कर लाइब्रेरी खोलने का काम किया.
जनता को संबोधित कर किया धन्यवाद
हरियाणा की राजनीति के ऊपर बोलते हुए अन्ना हजारे ने कहा कि हरियाणा के लोगों ने लोकपाल कानून के लिए दिल्ली के रामलीला मैदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था. उन्होंने लोकपाल कानून के बनने का श्रेय हरियाणा की जनता को दिया.अन्ना हजारे ने दिल्ली में अनशन और जन सूचना अधिकार में साथ रहे अरविन्द केजरीवाल और किरण बेदी का भी जिक्र किया.