जींद: सरकार के खिलाफ कर्मचारियों का विरोध लगातार जारी है. अपनी मांगों को लेकर आज आंगनवाड़ी वर्कर एंड हेल्पर यूनियन का लघु सचिवालय के सामने चल रहा धरना आज 17वें दिन भी जारी रहा.
इस धरने की अध्यक्षता जिला प्रधान फूला देवी ने की. सभी कर्मचारियों ने शहर में लघु सचिवालय से बस स्टैंड तक प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कर्मचारियों ने सरकार का विरोध जताने के लिए काला दिवस मनाया और काले दुपट्टे को ओढ़कर प्रदर्शन किया.
.
सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रही एक कर्मचारी ने बताया कि पिछले साल भी वह अपनी मांगों को लेकर सीएम से मिले थे. सीएम ने उन्हें आश्वासन भी दिया था, लेकिन आज 1 साल बीत जाने के बाद भी सरकार ने कोई बातचीत नहीं की. अब वह आंदोलन करने के लिए मजबूर हैं.
उन्होंने कहा कि उनकी तनख्वाह टाइम पर भी नहीं आ रही है और उसमें कटौती भी की जा रही है. इसी इसी के विरोध में उन्होंने काला दिवस मनाया और काले दुपट्टे ओढ़कर सरकार का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती यह विरोध पूरे हरियाणा में जारी रहेगा.