नूंह: वार्ड नंबर एक निवासी आस मोहम्मद व उनका परिवार पुलिस द्वारा किए गए अत्याचार को लेकर शुक्रवार को धरना प्रदर्शन पर बैठ गया. आपको बता दें कि नूंह शहर के एक वार्ड में 7 अक्टूबर को पानी की पाइपलाइन में अवैध कनेक्शन को लेकर झगड़ा हो गया. झगड़े में पीड़ित परिवार द्वारा 15 आरोपियों के खिलाफ 12 अक्टूबर को मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया गया, लेकिन इसके बाद आरोपी पक्ष की ओर से भी पीड़ित परिवार के 19 वर्षीय बेटे पर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया गया.
महिलाओं के साथ की बदसलूकी
छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज होने पर पीड़ित परिवार सोमवार से जिला सचिवालय के बाहर धरने पर बैठ गया. तभी 18 तारीख की रात को धरने पर बैठे लोगों को पुलिस द्वारा मारपीट कर उन्हें धरना स्थल से हटाया गया. इतना ही नहीं पीड़ित परिवार के घर पर जाकर उनकी महिलाओं के साथ बदसलूकी भी की गई जिसको लेकर शुक्रवार को पीड़ित परिवार एक बार फिर से धरने प्रदर्शन पर बैठ गया.
धरने पर बैठा पर परिवार
वहीं पीड़ित परिवार ने इस पूरे मामले को लेकर एसपी मेवात को लिखित में शिकायत भी दी. वहीं न्याय न मिलने से नाराज पीड़ित परिवार लघु सचिवालय के बाहर धरने पर बैठ गया.
ये भी पढ़ें: हरियाणा बीजेपी प्रभारी अनिल जैन का बयान, 'पार्टी की हार के लिए सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा जिम्मेदार'