जींद: अतिरिक्त मुख्य सचिव अमित झा जींद जिले की अनाज मंडी में गेहूं खरीद को लेकर किए गए प्रबंधों का जायजा लेने के लिए पहुंचे. उन्होंने बुधवार को गढ़ी, दनौदा, उचाना और जींद समेत जिले की कई अनाज मंडियों/ खरीद केन्द्रों का निरीक्षण किया.
इस दौरान उन्होंने किसानों से बातचीत करते हुए कहा कि वो मंडियों में गेहूं को लेकर आएं, सरकार द्वारा गेहूं के दाने-दाने की खरीद की जाएगी. गेहूं को खरीदने के लिए चार सरकारी एजेन्सियां काम कर रही हैं, जिनमें हैफड, फूड स्पलाई, हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन व एफसीआई शामिल है.
किसानों को फसल बिक्री में कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो 100 की बजाये 300 किसानों को प्रतिदिन फसल लाने के लिए संदेश भेजें, ताकि फसल खरीद के कार्य में तेजी लाई जा सके.
अतिरिक्त मुख्य सचिव अमित झा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो कोविड- 19 के फैलाव को रोकने के लिए अनाज मंडियों में एक-एक स्वास्थ्य टीम की ड्यूटी लगाना सुनिश्चित करें, ताकि यहां काम करने वाले मजदूरों, किसानों, अधिकारियों, कर्मचारियों की स्वास्थ्य की जांच समय-समय पर होती रहे.
डीसी डॉ. आदित्य दहिया ने अतिरिक्त मुख्य सचिव को सुझाव देते हुए कहा कि फसल खरीद के कार्य में तेजी लाने के लिए किसानों को छूट दी जाए कि वो फसल बिक्री के दौरान मौके पर ही अपनी फसल का 'मेरी फसल मेरा ब्योरा' पोर्टल पर दर्ज करवा सके. इस पर एसीएस ने कहा कि इस सुझाव को सरकार के सामने रखा जाएगा.