ETV Bharat / state

जींद में आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा, अशोक तंवर बोले- हरियाणा में उत्तर प्रदेश से ढाई गुना ज्यादा अपराध, हर वर्ग परेशान - हरियाणा में आम आदमी पार्टी

Aam Aadmi Party badlav Yatra in Jind: आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा के तहत अशोक तंवर जींद के नरवाना पहुंचे. इस दौरान अशोक तंवर ने हरियाणा सरकार पर जमकर निशाना साधा. इसके अलावा उन्होंने आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव में आप पार्टी की जीत का दावा किया.

Aam Aadmi Party badlav Yatra in Jind
जींद में निकाली जा रही आप की बदलाव यात्रा.
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 19, 2023, 8:24 PM IST

जींद: आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में बदलाव यात्रा की शुरुआत की है. इस यात्रा के पांचवें दिन आप पार्टी के चुनाव प्रचार समिति के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर जींद के नरवाना पहुंचे. उन्होंने कहा कि इस बदलाव यात्रा के पहले दिन हमने करीब 70 किलोमीटर, दूसरे दिन करीब 110 किलोमीटर और तीसरे दिन 125 किलोमीटर, चौथे दिन 100 किलोमीटर की दूरी तय की और पांचवें दिन करीब 70 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी.

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा को पूरा जनसमर्थन मिल रहा है. जिससे लग रहा है कि आने वाला समय आम आदमी का होगा, क्योंकि प्रदेश का हर युवक अपने आपको बदलाव यात्रा से जोड़कर देख रहा है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में अपराध लगातार बढ़ रहा है. यहां ना महिलाएं सुरक्षित हैं और ना ही व्यापारी. टोहाना में रेस्टोरेंट के मालिक पर दूसरी बार गोलियां चलाई गई. उन्होंने कहा कि बीजेपी के राज में हरियाणा आज पूरे देश में दूसरा सबसे असुरक्षित राज्य बन गया है.

अशोक तंवर ने दावा किया कि रेप की घटनाओं में भी हरियाणा दूसरे नंबर पर है, एक दिन में रेप 5-6 घटनाएं होती है, जबकि एक साल में 1716 रेप केस हुए हैं. किडनेपिंग में हरियाणा तीसरे नंबर पर है. हरियाणा में एक साल में किडनैपिंग के 3724 केस हुए हैं. तंवर ने कहा कि आज हरियाणा में यूपी से भी ढाई गुना ज्यादा आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. भाजपा सरकार के मंत्री तक आपराधिक घटनाओं में लिप्त हैं, लेकिन उनपर कोई कार्रवाई नहीं होती.

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी कानून व्यवस्था से लेकर आम जन की लड़ाई मजबूती से लड़ना चाहती है, इसलिए बदलाव की जरूरत है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी शिक्षा के दम पर देश को आगे बढ़ाना चाहती है, केवल बोलने से भारत विकसित नहीं बनता. तंवर ने कहा कि बीजेपी अपनी यात्रा में जबरदस्ती स्कूलों के बच्चों, प्रशासन और सरपंचों को शामिल कर रही है, वो विकसित भारत यात्रा नहीं जबरदस्ती यात्रा है.

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी बुनियादी मुद्दे उठाती है, जिससे प्रदेश की जनता को लाभ मिले. उन्होंने कहा कि नरवाना में 23 में से 10 पार्षद धरने पर बैठे हैं, लेकिन सरकार इनकी भी सुनने को तैयार नहीं है. भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार, महंगाई, अपराध और बेरोजगारी बढ़ रही है और पूंजीपति मालामाल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार संसद की सुरक्षा नहीं कर सकती, लोगों को उनके अधिकार नहीं दे सकती, तो सत्ता में क्यों बैठी है.

उन्होंने कहा कि जनवरी में जींद की धरती पर आम आदमी पार्टी की महारैली होगी. हरियाणा में आम आदमी पार्टी को पंजाब और दिल्ली से ज्यादा रिस्पांस मिल रहा है. बीजेपी सरकार आम आदमी पार्टी से डरी हुई है, इसलिए पार्टी को आगे बढ़ने से रोकने के लिए षड्यंत्र रचती रहती है, लेकिन आम आदमी पार्टी को आगे बढ़ने से कोई ताकत नहीं रोक सकती, क्योंकि जनता आम आदमी पार्टी के साथ है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी 2024 का चुनाव शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, महंगाई, बेरोजगारी और अपराध के मुद्दे पर लड़ेगी.

ये भी पढ़ें- पक्ष-विपक्ष में तीखी नोंकझोंक के बाद हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र का समापन, सीएम की भूपेंद्र हुड्डा को सलाह, दीपेंद्र को छोड़ किसी और को पार्टी में आगे बढ़ाएं

ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन सदन में उठा नूंह हिंसा मामला, कांग्रेस विधायक ने लगाए ये आरोप

ये भी पढ़ें: दुष्यंत चौटाला के सभी आरोप बेबुनियाद, डिप्टी सीएम के खिलाफ कांग्रेस लाएगी प्रिविलेज मोशन- गीता भुक्कल

जींद: आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में बदलाव यात्रा की शुरुआत की है. इस यात्रा के पांचवें दिन आप पार्टी के चुनाव प्रचार समिति के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर जींद के नरवाना पहुंचे. उन्होंने कहा कि इस बदलाव यात्रा के पहले दिन हमने करीब 70 किलोमीटर, दूसरे दिन करीब 110 किलोमीटर और तीसरे दिन 125 किलोमीटर, चौथे दिन 100 किलोमीटर की दूरी तय की और पांचवें दिन करीब 70 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी.

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा को पूरा जनसमर्थन मिल रहा है. जिससे लग रहा है कि आने वाला समय आम आदमी का होगा, क्योंकि प्रदेश का हर युवक अपने आपको बदलाव यात्रा से जोड़कर देख रहा है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में अपराध लगातार बढ़ रहा है. यहां ना महिलाएं सुरक्षित हैं और ना ही व्यापारी. टोहाना में रेस्टोरेंट के मालिक पर दूसरी बार गोलियां चलाई गई. उन्होंने कहा कि बीजेपी के राज में हरियाणा आज पूरे देश में दूसरा सबसे असुरक्षित राज्य बन गया है.

अशोक तंवर ने दावा किया कि रेप की घटनाओं में भी हरियाणा दूसरे नंबर पर है, एक दिन में रेप 5-6 घटनाएं होती है, जबकि एक साल में 1716 रेप केस हुए हैं. किडनेपिंग में हरियाणा तीसरे नंबर पर है. हरियाणा में एक साल में किडनैपिंग के 3724 केस हुए हैं. तंवर ने कहा कि आज हरियाणा में यूपी से भी ढाई गुना ज्यादा आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. भाजपा सरकार के मंत्री तक आपराधिक घटनाओं में लिप्त हैं, लेकिन उनपर कोई कार्रवाई नहीं होती.

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी कानून व्यवस्था से लेकर आम जन की लड़ाई मजबूती से लड़ना चाहती है, इसलिए बदलाव की जरूरत है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी शिक्षा के दम पर देश को आगे बढ़ाना चाहती है, केवल बोलने से भारत विकसित नहीं बनता. तंवर ने कहा कि बीजेपी अपनी यात्रा में जबरदस्ती स्कूलों के बच्चों, प्रशासन और सरपंचों को शामिल कर रही है, वो विकसित भारत यात्रा नहीं जबरदस्ती यात्रा है.

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी बुनियादी मुद्दे उठाती है, जिससे प्रदेश की जनता को लाभ मिले. उन्होंने कहा कि नरवाना में 23 में से 10 पार्षद धरने पर बैठे हैं, लेकिन सरकार इनकी भी सुनने को तैयार नहीं है. भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार, महंगाई, अपराध और बेरोजगारी बढ़ रही है और पूंजीपति मालामाल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार संसद की सुरक्षा नहीं कर सकती, लोगों को उनके अधिकार नहीं दे सकती, तो सत्ता में क्यों बैठी है.

उन्होंने कहा कि जनवरी में जींद की धरती पर आम आदमी पार्टी की महारैली होगी. हरियाणा में आम आदमी पार्टी को पंजाब और दिल्ली से ज्यादा रिस्पांस मिल रहा है. बीजेपी सरकार आम आदमी पार्टी से डरी हुई है, इसलिए पार्टी को आगे बढ़ने से रोकने के लिए षड्यंत्र रचती रहती है, लेकिन आम आदमी पार्टी को आगे बढ़ने से कोई ताकत नहीं रोक सकती, क्योंकि जनता आम आदमी पार्टी के साथ है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी 2024 का चुनाव शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, महंगाई, बेरोजगारी और अपराध के मुद्दे पर लड़ेगी.

ये भी पढ़ें- पक्ष-विपक्ष में तीखी नोंकझोंक के बाद हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र का समापन, सीएम की भूपेंद्र हुड्डा को सलाह, दीपेंद्र को छोड़ किसी और को पार्टी में आगे बढ़ाएं

ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन सदन में उठा नूंह हिंसा मामला, कांग्रेस विधायक ने लगाए ये आरोप

ये भी पढ़ें: दुष्यंत चौटाला के सभी आरोप बेबुनियाद, डिप्टी सीएम के खिलाफ कांग्रेस लाएगी प्रिविलेज मोशन- गीता भुक्कल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.