जींद: हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो अंबाला की टीम ने नरवाना में नशे की बड़ी खेप पकड़ी है. टीम ने शनिवार को दिल्ली-पटियाला हाइवे, हिसार चंडीगढ़ ब्रिज के नीचे से डोडा चुरापोस्त से भरे ट्रक को पकड़ा है. ट्रक के ड्राइवर को मौके पर ही गिरफ्तार करके उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
ट्रक में भरे धागे के बैगों के पीछे नशे की इस खेप को छिपाया गया था. कुल 40 बैगों में डोडा चुरापोस्त भरा गया था. जिसका वजन 7 क्विंटल 40 किलो पाया गया है. ये ट्रक जीन्द से नरवाना की तरफ जा रहा था. पकड़े गए डोडा चुरापोस्त की कीमत लाखों में बताई गई है.
ये भी पढ़ें- सिरसा पुलिस ने लाखों रूपयों की हेरोइन के साथ युवक को किया गिरफ्तार
हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो अंबाला के डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि एक ड्राइवर नशा तस्करी का कारोबार कर रहा है और नरवाना से होकर गुजरने वाला है. जिसके चलते शनिवार को नरवाना बिजली निगम के एसडीओ भजन सिंह को डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करके दिल्ली पटियाला हाइवे पर नाका लगाकर संदिग्ध ट्रक को रूकवाकर इसकी तलाशी ली गई.
उन्होंने बताया कि ट्रक में कुल 40 बैगों में डोडा चुरापोस्त भरा गया था. पुलिस नशा तस्करी करने वाले ट्रक चालक प्रदीप से गहनता से पूछताछ करके ये पता लगाएगी कि ये नशा कहां जाना था और वो इसे कहां से लेकर आया है.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में नौकरी छूटी तो करने लगा अफीम की तस्करी, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे