ETV Bharat / state

बहादुरगढ़ में घर-घर सब्जी पहुंचाएगी 'म्हारी दुकान', महिलाओं ने संभाली कमान - बहादुरगढ़ की खबर

'म्हारी दुकान' के जरिए स्वयं सहायता समूह की 31 महिलाएं बहादुरगढ़ शहर के सभी 31 वार्डों में नगरवासियों को उचित दर पर ताजा सब्जी देंगी. इस प्रकार नगरवासियों को ताजा सब्जी मिलने के साथ-साथ किसानों को भी सब्जी बेचने के लिए मंडी नहीं जाना पड़ेगा. पढ़ें पूरी खबर...

vegetables directly delivery in bahadurgarh
vegetables directly delivery in bahadurgarh
author img

By

Published : May 2, 2020, 11:03 PM IST

झज्जर: कोविड-19 के दौर में लोगों के स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करते हुए जिला प्रशासन की ओर से अब बहादुरगढ़ के शहरी क्षेत्र के लोगों को उनके घर पर ही सब्जी मुहैचया कराई जा रही है. रविवार से बहादुरगढ़ शहरी क्षेत्र में वार्ड स्तर पर स्वयं सहायता समूह की महिलाएं हर गली में ताजा सब्जियां उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी के साथ पहुंचेंगी.

इस बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव के चक्र को विफल करने के लिए हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाएं सभी नगरवासियों को ताजा एवं उचित दर पर सब्जियां उपलब्ध कराई जाएंगी.

महामारी से निपटने के लिए प्रशासन की ओर से पूरी योजनागत तरीके से कदम उठाए जा रहे हैं. हाल ही में सब्जी मंडी झज्जर और बहादुरगढ़ के आढ़तियों का दिल्ली आजादपुर मंडी से जुड़ाव के कारण आ रहे कोरोना पॉजिटिव सैंपल को ध्यान में रखते हुए, अब स्वयं सहायता समूह की महिलाएं सीधे किसान से सब्जियां एकत्रित करके लोगों को मुहैया कराएंगी.

उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह की ओर से कोविड-19 को हराने में किए जा रहे प्रयासों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने ये जिम्मेवारी हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की झज्जर इकाई को दी गई है. यहां पर पहले सब्जियों को साफ किया जाएगा, उसके बाद ही ये सब्जियां बाजार में बेची जाएंगी.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

आजीविका मिशन झज्जर के जिला निदेशक एवं एडीसी उत्तम सिंह ने ताजा सब्ज्यिों की बिक्री के लिए शुरू की गई 'म्हारी दुकान' के बारे में बताया कि स्वयं सहायता समूह की 31 महिलाएं बहादुरगढ़ शहर के सभी 31 वार्डों में नगरवासियों को उचित दर पर ताजा सब्जी देंगी. इस प्रकार नगरवासियों को ताजा सब्जी मिलने के साथ-साथ किसानों को भी सब्जी बेचने के लिए मंडी नहीं जाना पड़ेगा.

झज्जर: कोविड-19 के दौर में लोगों के स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करते हुए जिला प्रशासन की ओर से अब बहादुरगढ़ के शहरी क्षेत्र के लोगों को उनके घर पर ही सब्जी मुहैचया कराई जा रही है. रविवार से बहादुरगढ़ शहरी क्षेत्र में वार्ड स्तर पर स्वयं सहायता समूह की महिलाएं हर गली में ताजा सब्जियां उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी के साथ पहुंचेंगी.

इस बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव के चक्र को विफल करने के लिए हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाएं सभी नगरवासियों को ताजा एवं उचित दर पर सब्जियां उपलब्ध कराई जाएंगी.

महामारी से निपटने के लिए प्रशासन की ओर से पूरी योजनागत तरीके से कदम उठाए जा रहे हैं. हाल ही में सब्जी मंडी झज्जर और बहादुरगढ़ के आढ़तियों का दिल्ली आजादपुर मंडी से जुड़ाव के कारण आ रहे कोरोना पॉजिटिव सैंपल को ध्यान में रखते हुए, अब स्वयं सहायता समूह की महिलाएं सीधे किसान से सब्जियां एकत्रित करके लोगों को मुहैया कराएंगी.

उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह की ओर से कोविड-19 को हराने में किए जा रहे प्रयासों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने ये जिम्मेवारी हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की झज्जर इकाई को दी गई है. यहां पर पहले सब्जियों को साफ किया जाएगा, उसके बाद ही ये सब्जियां बाजार में बेची जाएंगी.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

आजीविका मिशन झज्जर के जिला निदेशक एवं एडीसी उत्तम सिंह ने ताजा सब्ज्यिों की बिक्री के लिए शुरू की गई 'म्हारी दुकान' के बारे में बताया कि स्वयं सहायता समूह की 31 महिलाएं बहादुरगढ़ शहर के सभी 31 वार्डों में नगरवासियों को उचित दर पर ताजा सब्जी देंगी. इस प्रकार नगरवासियों को ताजा सब्जी मिलने के साथ-साथ किसानों को भी सब्जी बेचने के लिए मंडी नहीं जाना पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.